Trending Now




श्रीडूंगरगढ,बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ की मंडल कार्यसमिति का आयोजन भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ में हुआ जिसमें जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत,पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार,मंडल प्रभारी जगदीश भार्गव,मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, प्रभारी मदन दास स्वामी ने द्वीप प्रज्वलन करके किया उसके बाद प्रथम सत्र उद्धघाटन सत्र की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत ने आये हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत करतर हुए कार्यसमिति की बैठक का उद्देश्य बताते हुए संगठन के बारे में बताया उसके बाद मंडल प्रभारी जगदीश भार्गव ने पार्टी की रीति नीति के बारे में बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर केंद्र की नीतियों को घर-घर पहुंचाने के लिए कहा और प्रदेश की विफलताओं के बारे में बताया तत्पश्चात दूसरा सत्र राजनीतिक प्रस्ताव रहा जिसमें महामंत्री महेश राजोतिया ने राजनीति प्रस्ताव पढ़ा जिसमें केंद्र सरकार की लाभकारी नीतियों उपलब्धियों के बारे में बताया जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों, प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वनिधी योजना,स्वास्थ्य योजना,उज्ज्वला योजना,किसान निधि के बारे में बताया तथा प्रदेश कांग्रेस सरकार की अनेकों विफलताओं के बारे में बताया जिसका समर्थन सभी कार्यकर्ताओं ने एकसाथ हाथ उठाकर किया , उसके बाद प्रभारी मदन दास स्वामी ने पन्ना प्रमुख सहित पार्टी कार्यो के बारें में विस्तार से बताया, उसके बाद पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने भी महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं पार्टी के कार्य के बारे में बताया । अंत में सभी कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने केंद्र सरकार की बहुमुखी उपलब्धियों के बारें में बताया और पार्टी के पन्ना प्रमुख कार्य समिति की नीतियों के बारे में बताते हुए शहर मण्डल के पूर्ण कार्य के लिए सभी बूथ अध्यक्ष और मंडल कार्यकारिणी ,प्रभारी का धन्यवाद ज्ञापित किया उसके बाद महामंत्री प्रदीप जोशी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करके मीटिंग का समापन किया। इस दौरान मीटिंग में उपस्थित हुए पार्टी पदाधिकारी

मूलचंद इन्दोरिया,भवानी प्रकाश तावणीयाँ,महेन्द्र राजपूत,नन्दू नाई, संदीप कायल,प्रिशु स्वामी, पार्षद जगदीश गुर्जर,रामसिंह जागीरदार, अरुण पारीक , लोकेश गौड़,रजत आसोपा,मघराज तेजी,प्रकाश मलघट सक्रिय कार्यकर्ता एंव बूथ अध्यक्ष शिव सिखवाल,अर्जुनराम जैतासर ,रामकिशन दर्जी,प्रवीण गुंसाई,फुशराज पारीक,छगनलाल नाई,रामनिवास,अनिल वाल्मीकि,गौरीशंकर माली,अशोक महावर,स्लामुदिन चुनगर,उस्मान खन्ना ,
सांवरमल शर्मा,राजेश शर्मा,राकेश बिहानी आदि कार्यकर्तागण शामिल हुए ।

Author