बीकानेर, कोरोना वायरस के रूप में आई प्राकृतिक आपदा ने शिक्षा जगत के मजबूत ढांचे को जमीदोंज करके रख दिया है। जंहा स्कूल कॉलेजों पर जड़े ताले अब जंग खा रहे है तो वंही दूसरी और अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता दिनों दिन सताए जा रही है कि आखिर कब उनके बच्चों की शिक्षा पटरी पर लौटेगी। अभिभावकों की इसी पीड़ा को बीकानेर में जूनागढ़ स्थित जानी-मानी शिक्षा संस्थान
SEP INSTITUTE ने बखूबी समझा और कोरोनाकाल में आपदा को अवसर ना समझकर शिक्षा की अनूठी अलख जगाई। ताकि नीट और आईआईटी जैसे कठिन सब्जेक्ट की तैयारियों में लगे स्टूडेंट्स को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
SEP INSTITUTE के निदेशक योगेश सर ने बताया कि हम इंस्टीट्यूट के शुरुआती दिनों से एक खास पैटर्न के फार्मूले पर चले आ रहे है जिसमे कठिन से कठिन सब्जेक्ट को चुनकर विशेष नोट्स तैयार किये जाते है। ताकि स्टूडेंट्स आसानी से यह सब समझ सके। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल मे कई मर्तबा नि:शुल्क क्लासेज भी शुरू की गई जिसका रेस्पॉन्स काफी उत्साहजनक रहा। निदेशक योगेश सर ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि
SEP INSTITUTE में फीस में 50% तक छूट के साथ कोरोना में अपने माता-पिता को खो बैठे विद्यार्थियों को पूरे वर्ष फ्री शिक्षा दी जाएगी।
रजिस्ट्रेशन के लिये इन नम्बरों 9261748977, 7976916740 पर सम्पर्क कर सकते है ।
बता दे, SEP INSTITUTE बीकानेर की एकमात्र ऐसी संस्थान है जो समय समय पर स्टूडेंट्स के लिए ऐसी सुविधा लेकर आती रही है । एक स्टूडेंट्स ने समाचार पत्र में नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि कोरोनाकाल जैसी विपदा के बुरे दौर में भी योगेश सर ने स्टूडेंट्स व अभिभावकों का साथ दिया जब कि बुरे दौर में तो अपने खासमखास भी मुंह मोड़ लेते हैं । आपके आसपास में रहने वालों से SEP INSTITUTE के द्वारा दी जा रही फीस में विशेष छूट व अन्य सुविधा के बारे जरूर शेयर करें। क्यों कि आपके एक शेयर से किसी को अच्छी एजुकेशन के साथ साथ जिंदगी शानदार मुकाम हो पाए। यह यह संस्थान 10 अगस्त तक प्रवेश लेने वालों को दे रहा है 50% छूट
NEET & SCIENCE (11th & 12th), ARTS & 10th के New Batch शुरू।