बीकानेर ,मू परिवार ने बालसंत के साथ सरकारी कार्यालय, शिक्षा विभाग,ट्रेजरी एवं एसीएम ऑफिस, में करवाए सैंकड़ों पौधे वितरण ”
” बालसंत श्रीछैलबिहारी महाराज सीएमएचओ ओपी चाहर सुनील बोड़ा” द्वारा पौधरोपण
विगत 6 दिन से मंदिर कॉलेज स्कूल एवं सरकारी प्रशासनिक कार्यालय में 6 दिवस से निरंतर जारी है पौधा वितरण रूपी पावन अनुष्ठान
“रूप किशोर नवरत्न शिवलाल धामू बने पौध पौध वितरण यजमान”
मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान व धामूपरिवार के संयुक्त तत्वावधान में”बालसंत का एक कदम पशु पक्षी प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु भागवत कथाओं के माध्यम से जन-जन में पर्यावरण संरक्षण का प्रचार करते हुए 11000हजार पौध वितरण कार्यक्रम”के तहत आज एक हजार १०००पोध वितरण महायात्रा ( उधोगपति व “समाज सेवी हनुमान प्रसाद धामु” की स्मृति”) में आयोजित होने वाली भागवत से पूर्व समाज सेवी स्वर्गीय हनुमान प्रसाद धामू की स्मृति में पौध वितरण किया जा गया। ..पोध वितरण के तहत बालसंत श्री छैल बिहारी महाराज एवं ट्रेजरी कार्मिक मुलचंन्द पुरोहित के सानिध्य में शिक्षा विभाग,एडीओ सुनीलकुमार बोडा, सीएमएचओ डाक्टर ओपी चाहर” व स्टाफ,व “ट्रेजरी पीओ गौरीशंकर रांकावत, श्याम सुंदर किराड़ू”,व एसीएम आफिस मे पोध वितरण श्रंखला में नीलम चौधरी व प्रियंका कुमारी कुमारी बीजेएस रामपुरिया कालेज सादुल स्कूल विगत 6 दिनो से निरंतर पौध वितरण”बालसंत श्री छैल बिहारी महाराज व मुख्य अतिथि उधोगपति समाजसेवी रूपकिशोर धामू,नवरत्न, शिवलाल धामू”व संस्थान के संरक्षक हरिकिशन नागल, देवकिशन गैपाल
ओमप्रकाश कुलरिया द्वारा पोध भेंट अवसर पर मुलचंन्द पारीक दिलीप सुथार,प्रियंका कुमारी ज्यूडिशल असिस्टेंट नीलम चौधरी और महेशकुमार ओझा,अमर सिंह, सीमा हर्ष, गीता खत्री अशोक हर्ष रामेश्वर लाल, अनुपचंद सोनी आदि को पोध के साथ पोध भेंट किये ..उपरोक्त जानकारी देते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरिकिशन नागल ने बताया। कि बालसंत जी की आगामी होने वाली प्रत्येक भागवत कथा में पौध वितरण कार्यक्रम निरंतर होता रहेगा।पौध वितरण प्रभारी देवकिशन गैपाल व ओमप्रकाश कुलरिया को बनाया