बीकानेर जूनागढ के सामने, फोर्ट डिस्पेंसरी के पास वाली गली, धोबी धोरा, बीकानेर से SEP INSTITUTE के निदेशक योगेश शुक्ला ने बताया कि संस्थान के अनुभवी अध्यापकों की मेहनत और विद्यार्थियों का प्रयास एक बार फिर रंग लाया है। संस्थान में 12 वी SCIENCE, COMMERCE & ARTS के बाद 10 वी का परिणाम भी गत वर्ष की तरह इस बार भी शत प्रतिशत रहा ।
12 वी साइंस में 93% लाकर प्रशांत भाटी ने टॉप किया, 12 वी आर्ट्स में 95.40% लाकर मोनिका मोदी ने बीकानेर पूर्व में टॉप करके संस्थान का नाम रोशन किया है, 12 वी कॉमर्स में स्नेहा सैनी ने 91% से टॉप किया है तथा कक्षा 10 वी में जतिन नाथ और बजरंग सिंह ने 90% मार्क्स लाकर एक बार फिर से बीकानेर में SEP INSTITUTE का परचम लहराया है । सभी बोर्ड की कक्षाओं में SEP INSTITUTE का 100% रिजल्ट रहा है।
संस्थान में 11वी और 12वी विज्ञान, कला और कॉमर्स के बैच का PHASE-I एक जून से प्रारंभ हो चुका है।
अब SEP INSTITUTE अपना PHASE-II
11th & 12th SCIENCE, COMMERCE & ARTS
21 जून से प्रारंभ करने जा रहा है
SEP INSTITUTE की सह-निदेशक आरती शुक्ला ने यह भी बताया कि संस्था में मेधावी छात्र-छात्राओं को जिनके RBSE बोर्ड में 75% से 95% के ऊपर प्रतिशत आए है उनको संस्थान में 30 जून से पहले एडमिशन लेने पर 10% से 100% तक की छात्रवृत्ति भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
संपर्क सूत्र 📞 : 9261748977, 7976916740
SCHOOL + COACHING + HOSTEL
एक ही जगह बच्चे का सर्वांगीण विकास।
#शिक्षा भी #संस्कार भी..
👉आइये SEP INSTITUTE से जुड़िये और अपने बच्चों को एक सुनहरा भविष्य दें।