Trending Now












बीकानेर/महर्षि गौतम बिजनेस समिट के राष्ट्रीय संयोजक बनवारी लाल उपाध्याय सोलापुर के बीकानेर आगमन पर बुजुर्ग और समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया उपाध्याय ने व्यापार को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि आज आरक्षण व्यवस्था के चलते रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं इसलिए युवाओं को व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए उन्होंने अपने द्वारा लगभग 24 लघु बिजनेस समिट के आयोजन करवाए जाने व उनके द्वारा संपूर्ण भारत में व्यापार के संबंध में माहौल बनने की बात कही राष्ट्रीय स्तर पर सोलापुर लुधियाना अहमदाबाद में भव्य आयोजन करवाए गए वह आगामी दिनों में इंदौर में भव्य आयोजन करवाया जाएगा उपाध्याय के बीकानेर पहुंचने पर चामुंडा माता मंदिर गाँव कोलासर मे पूजा अर्चना की गई व मंदिर परिवार द्वारा उपाध्याय का स्वागत किया गया इस अवसर पर मंदिर के सरक्षक एवं पुजारी और महावीर जोशी जितेंद्र पंचारिया शिवदयाल शर्मा, चोरूलाल उपाध्याय ने दुपटा राजस्थानी साफ़ा पहनाकर स्वागत व अभिंन्दं किया गाँव के काफी संख्या मे प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। उपाध्याय का गंगा शहर में शिवराज पंचारिया लुधियाना बिजनेस समिट के संयोजक जोगेंद्र जोशी रतन जोशी चंदू उपाध्याय द्वारा स्वागत किया गया विप्र सेना बीकानेर टीम द्वारा दुर्गादास सर्किल पर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर जैना महाराज महादेव उपाध्याय रविंद्र जाजड़ा ,कमल पानेचा,टिंकू सुरावत, महावीर पानेचा भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री विमला उपाध्याय आदि उपस्थित रहे उपाध्याय द्वारा समाज के युवाओं से आवान किया गया कि सभी आगे बढ़कर व्यवसायिक रूप से सशक्त बने वह हुनरमंद बनते हुए सक्षम व सफल बने इस अवसर पर गोपाल जोशी प्रभारी युवक संघ ने समाज की गतिविधियों से उपाध्याय को अवगत कराया ।भारतीय जीवन बीमा निगम के पूर्व विकास अधिकारी हेमाराम जोशी ने करनी नगर के स्वागत कार्यक्रम में सबीकानेर में सामाजिक सरोकारों के तहत किए गए कार्यों की जानकारी दी| ग्राम पंचायत हुसंगसर में गुर्जर गौड़ युवक संघ के ओंकार जोशी,मनोज जोशी,प्रेम जोशी व नन्दू जोशी ने स्वागत किया।। सादर प्रकाशन संपादक महोदय जी

Author