Trending Now












Rajasthan Board 10th Result 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022, प्रवेशिका और सेकेंडरी स्तर की व्यवसायिक शिक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.नतीजे दोपहर 3 बजे शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी किए. ये रिजल्ट 10वीं के 10,36,626 और प्रवेशिका के 7,229 एंव

व्यवसायिक सेकेंडरी के 56,215 स्टूडेंट्स के लिए जारी किया गया है.

रिजल्ट के आंकड़े-

-दसवीं का कुल परिणाम 82.89% रहा

-लड़कियों का पास % 84.38 फीसदी रहा.

-लड़को का 81.62 % रहा.

-प्रवेशिका का परिणाम जारी, कुल 62.49% पास हुए.

न्यूज18 हिंदी पर चेक करें रिजल्ट-

इन स्टेप्स में चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

-ऑफिशियल वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जाएं.

– होमे पेज पर “RBSE 10th result” लिंक पर क्लिक करें.

-रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें.

-RBSE 10th result स्क्रीन पर खुलेगा.

-रिजल्ट चेक कर डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें.

राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां

Author