Trending Now












बीकानेर,आऊ,एडीएम सर्किल फलोदी व उपखंड लोहावट के आऊ जीएसएस क्षेत्र में लंबे समय से लाइट कटौती की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन कल शनिवार को लगभग 7 घंटे से ज्यादा अघोषित बिजली कटौती करने पर भोजासर निवासी मारवाड़ अनुसंधान संस्था के संस्थापक व राष्ट्रवादी पत्रकार सत्यनारायण जोशी क्रांतिकारी भड़क गये व उन्होंने एक ट्वीट लिखा जिसमें सरकार व विद्युत विभाग के हाथ पांव फूल गये और तुरंत प्रभाव से एक्शन व एमडी ने सजगता दिखाते हुए आगे से इस तरह की समस्या नहीं होने का वादा किया व एलडी मैसेज को आऊ क्षेत्र से मुक्त करने का मेल संबंधित विभाग को किया जिससे आऊ क्षेत्र के बीमार, बुजर्ग व गर्भवती महिलाओं को अघोषित विद्युत कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा

*एसा क्या था ट्वीट मे ?
“7-7 घंटे विद्युत कटौती अब सहन नहीं करेंगे सोमवार तक बिजली विभाग अपना सिस्टम सुधार ले अन्यथा 60 गावों के जनप्रतिनिधियों के साथ आऊ जीएसएस के आगे धरने पर बैठूंगा और पूरी सरकार की मुश्किलें बढा दूंगा'”

हम आपको बता दे वर्तमान समय में प्रदेश सरकार बाड़ेबंदी में है लेकिन राजस्थान में बिजली व पानी की मुलभुत सुविधाओं की वजह से हाहाकार मचा है व हरकोई के मुंह से सरकार के खिलाफ भर्सना निकल रही हैं हर कोई के मुंह से एक ही शब्द निकल रहा है गहलोत सरकार बिजली व पानी की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकती है तो आगामी चुनाव में हमारी तरफ मुंह मत करना इससे साफ जग जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार की साख गिराने में क्षेत्रीय अधिकारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे है बिजली पानी की समस्याओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारी खूद गंभीर क्यों नहीं है वर्तमान सरकार के अधिकारियों ने जनता को आज से 30 साल पहले के दिन याद दिला दिये वो ही पनघट से पानी लाना व लालटेन से रोशनी करना राज।

Author