Trending Now












बीकानेर। ओम एक्सप्रेस का नवम वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी ने कहा कि ओम एक्सप्रेस मीडिया ग्रुप प्रवासी राजस्थानियों में अपनी महती भूमिका निभा रहा है। जयपुर में इसकी शुरूवात हो चुकी है। ओम एक्सप्रेस ग्रुप एक परिवार की तरह है l बीकानेर से मेरा पुराना नाता है l वरिष्ठ अतिथि राजस्थान भूदान आयोग के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा ने कहा कि ओम एक्सप्रेस राजनीतिक सामाजिक और जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाता है । विशिष्ट अतिथि डॉक्टर विमला मेघवाल ने कहा कि पत्रकार ओम दैया निर्भीक निष्पक्ष समाचारों के साथ देश भर में नईं बुलंदियों पर पहुंचाने का विशेष कार्य किया है इसके लिए टीम ओम एक्सप्रेस साधुवाद की पात्र है। राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश गुप्ता ने कहा संगठन का अध्यक्ष होने के नाते कई बार मेरा प्रवासी लोगों में आना जाना रहता है। चाहे वह कोलकाता हो या मुंबई वहां पर ओम एक्सप्रेस की बात प्रमुखता से उठती है। धीरे धीरे अब जयपुर में भी इनकी सेवाएं रंग ला रही है। विशष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश बोड़ा ने कहा कि ओम एक्सप्रेस एवं पोर्टल के माध्यम से जरूरी समाचार तुरंत वायरल हो जाती है। बीकानेर जिला उद्योग संघ के सेक्रेटरी वीरेंद्र आभानी ने कहा मैं पिछले कई वर्षों से ओम एक्सप्रेस की खबरें देखता हूं इनका ऑनलाइन समाचार पत्र न्यूज़ पोर्टल और मासिक पत्रिका में प्रकाशित खबरों में इन्होंने एक अलग पहचान बनाई है। इन को मिला सम्मान। बीकानेर प्रेस क्लब अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने भी सभा को सम्बोधित किया। हरिनारायण दैया समृति अवार्ड बीकानेर के पांच वरिष्ठ लोगों बुलाकी शर्मा, एडवोकेट भंवरलाल बडगूजर,कवि -कथाकार राजाराम स्वर्णकार, डॉक्टर नीलम जैन, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पुगलिया को दिया गया। ओम एक्सप्रेस एक्सीलेंसी अवार्ड फोटोजर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद्र कुमावत, ऋषि राज जोशी, डॉक्टर मेघना शर्मा, डॉक्टर सूची गोस्वामी, धनेनेश्वर माथुर, भीखाराम चांदमल , मनीष गोस्वामी एड इंडिया युवा पत्रकार पूजा मेहता, राजेंद्र सोलंकी (डीजे साउंड) पत्रकार नरेश मारू को ज्ञान विधि पीजी महाविद्यालय के प्रतिनिधि रतन लाल बिश्नोई सम्मानित किया गया। ओम एक्सप्रेस का पर्सनैलिटीऑफ ईयर अवार्ड जयपुर के इंजीनियर विकास वर्मा को दिया गया। अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पत्रकार भवानी जोशी, मुकेश तंवर, नारायण तंवर, धनराज कच्छावा, वीरेंद्र अभानी, सुरेंद्र डागा , ऋषिकुमार अग्रवाल पत्रकार अजय त्यागी सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

Author