बीकानेर,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 12 वी विज्ञान वर्ग परिणाम घोषित कर दिया , जूनागढ के सामने, फोर्ट डिस्पेंसरी के पास वाली गली, धोबी धोरा, बीकानेर से SEP INSTITUTE के निदेशक महोदय योगेश शुक्ला ने बताया कि संस्थान के अनुभवी अध्यापकों की मेहनत और विद्यार्थियों का प्रयास एक बार फिर रंग लाया है। संस्थान के 12 वी विज्ञान वर्ग फाउंडेशन का परिणाम गत वर्ष की तरह इस बार भी शत प्रतिशत रहा ,संस्थान के विद्यार्थी प्रशांत भाटी ने 93%, भानुप्रताप ने 89.40% तथा मुस्कान गोरन ने 84.60% अंक प्राप्त करके बीकानेर में संस्था का तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है , जिसमे बाकी संस्थान के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से अंक प्राप्त किए , संस्थान में 11वी और 12वी विज्ञान, कला और कॉमर्स वर्ग के साथ NEET और IIT-JEE फाउंडेशन कोर्स करवाया जाता है जिसके बैच एक जून से प्रारंभ हो रखे है।
#शिक्षा भी #संस्कार भी..
👉आइये से INSTITUTE से जुड़िये और अपने बच्चों को एक सुनहरा भविष्य दें।
एक ही जगह स्कूल + कोचिंग + हॉस्टल बच्चों का सर्वांगीण विकास।
Contact- 9261748977, 7976916740