Trending Now




बीकानेर/ रूणीचा से 12 किमी दूर तीर्थ श्री पांच पिपली ऐका गांव में गत तीन वर्षों से निर्माण चल रहा है अंतरराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान ट्रस्ट द्वारा तीर्थ मे महा कार्यक्रम पूरे भारत के भक्त आयेंगे दिनांक -4-6-22 जेठ सुदी पंचमी शनिवार को सुबह 6से शाम 7 बजे तक, दिनांक-5-6-22 जेठ सुदी छठ रविवार को भंडारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह जागरण पधारे हुए गणमान्य का स्वागत अभिनन्दन और मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि ऐका गांव सरपंच सुरेन्द्र सिंह भाटी होंगे नवनिर्मित तीर्थ मे बकाया काम चलता रहेगा तीर्थ श्री पांच पिपली बहुत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक तीर्थ है बाबा का जीवन काल पर्चा स्थल जहां बाबा ने पांच पीरो को पर्चा दिया व धुणा तप किया आज भी मौजूद हैं पीरो के लिए लगाई पांच पिपली पेड़ व एतिहासिक धुणा आज भी पर्चाधारी तीर्थ हैमुख्य जजमान सौभाग्यवती गीतादेवी बनवारीलाल रावत रहेंगे कार्यक्रम के मुख्य पदाधिकारी श्री योगेश रावत बीकानेर व प्रकाश सुखलेचा बीकानेर होंगे ।मुख्य रूप से पहूंच रहे हैं राजेश जी गुप्ता,राजेश चूरा,दिनदयाल नंदा,मोनित भाटी इस बडे व्यवसायों के मालिक फैक्टियों के मालिक सरकारी अधिकारी और इंजीनियर मोहनभाई परमार वडोदरा गुजरात,शंकर सिंह ठाकुर कानवन बदनावर धार मप्र,दीपक मैहरू गोंदीशंकर जावरा रतलाम मप्र, सिकंदर भाई कथत रतनपुरा सरदारा ब्यावर अजमेर राज, मोहित भाई चौहान बालाघाट मध्यप्रदेश,आदि पधार रहे हैं

Author