Trending Now




बीकानेर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 12वीं के साइंस के रिजल्ट में बीकानेर की मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट का शानदार प्रदर्शन रहा है जंहा इस इंस्टीट्यूट के दो विद्यार्थियों ने विज्ञान संकाय में बीकानेर में टॉप किया है। जिसमे 94 प्रतिशत अंक के साथ कनक व 91 प्रतिशत अंक सुमित चौधरी ने हासिल कर मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट के वादे को फिर से दोहराया है।

इंस्टिट्यूट के निदेशक राजा सर ने इसका श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत व इंस्टीट्यूट की फेकल्टी को दिया है। राजा सर ने बताया विज्ञान संकाय में 56 विद्यार्थियों में से 42 के 80+ व छह विद्यार्थियों के 92+ अंक हासिल कर मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट का नाम बीकानेर सहित पुरे राजस्थान में फहराया है। एक साथ इतने विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अभिभावकों का विश्वास मैट्रिक्स के प्रति पहले से और सुदृढ़ हुआ है। इंस्टीट्यूट में टॉपर आए विद्यार्थी ने कहा कि जब से उसने मैट्रिक्स में दाखिला लिया तब उसमें पढ़ाई के प्रति आत्मविश्वास जागा और राजा सर व इंस्टिट्यूट की फैकल्टी के बेहतर मार्गदर्शन से विज्ञान संकाय में उसने बीकानेर टॉपर किया है। उसके साथ इंस्टीट्यूट के अन्य विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन के साथ अच्छे अंक हासिल किए है। राजा सर पास आउट हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है, बीकानेर के मुक्ताप्रसाद कॉलोनी रोड़ पर स्थित मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट बीकानेर में शिक्षा के क्षेत्र में विश्वनीय संस्थान है जिसने कोरोनाकाल में रुपए पैसों को महत्व ना देते हुए निःशुल्क शिक्षा सभी जरूरतमंदो को उपलब्ध करवाई थी। वंही मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट समय समय पर विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रोत्साहन राशि के साथ साथ उचित पुरस्कार स्वरूप साइकिल लेपटॉप इत्यादि देता रहा है। राजा सर ने बताया कि नए शेक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए बैच जल्द शुरू हो रहे है, जिसके लिए आप अपनी सीट इन नम्बर पर बुक करवा सकते है।

Author