
बीकानेर,दलित,शोषित,वंचितों, के नेता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व मोहनभाई नायक की पांचवीं पुण्यतिथि का आयोजन आनंद निकेतन भवन में किया गया। आयोजनकर्ता शिवनायक ने बताया कि श्रदांजली सभा में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर ने नायक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मोहनभाई हमेशा गरीब को गणेश मानकर जनता की सेवा करते थे हमेशा दिन दुखी के लिए अपना जीवन न्यौछावर किया था देहात कांग्रेस महासचिव सीताराम नायक ने बताया कि मोहनभाई आज भी हमारे दिलो में राज करते ह उनके विचार सिद्धांत व संग्रष की गाथा हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करती है मोहनभाई नायक बीकानेर संभाग के 36 कोमो को साथ लेकर चलने वाले नेता थे हमारे अपने खुले विचारों से उनकी बीकानेर में पहचान थी मोहनभाई नायक ने कांग्रेस पार्टी की जीवन पर्यंत सेवा की ओर उनके पदो पर रहते हुए उन्होंने लोगो की सेवा की सार्धांजलि सभा में वीर एकलव्य के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम नायक, नीरज गहलोत,सुमित कोचर सीताराम नायक पनाराम नायक, ओमप्रकाश लोहिया मनोज एडवोकेट , रामगोपाल विश्नोई भीखाराम नायक गोपालधोबी नंदलाल नायक गणेश नायक दिनेश नायक लेखराज नायक जगदीश नायक सनी वाल्मीकि श्रीकांत वाल्मीकि आकाश वाल्मीकि राकेश विश्नोई निर्मल नायक राजेश नायक लीलाधर नायक महेंद्र नायक किशन नायक अवि नायक मुकेश नायक अजय नायक आदि उपस्थित रहे।