Trending Now












बीकानेर,स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति डॉ.रक्षपाल सिंह द्वारा राज्यपाल महोदय व विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल के निर्णयों की धज्जियां उड़ाकर की जा रही भर्ती प्रक्रिया को रुकवा कर भ्रष्टाचार रोकने हेतु।

,उपरोक्त विषयान्तर्गत राकेश शंकर एवं अन्य छात्र प्रतिनिधिमण्डल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार को संबोधित करते हुए प्रार्थना पत्र की प्रतिलिपि इस कार्यालय को पृष्ठांकित कर स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा जा रही भर्ती प्रक्रिया के संबंध में निम्नानुसार निवेदन किया है विश्वविद्यालय में अति कुल सचिव नाम से कोई पद स्वीकृत नहीं है जबकि अति कुल सचिव द्वारा भर्ती का विज्ञापन जारी कर भर्ती की कार्यवाही की जा रही है

12 उक्त भर्ती प्रक्रिया में सरकार द्वारा नियुक्त आर.ए.एस. अधिकारी कुलसचिव को एकतरफ कर अति कुल सचिव द्वारा स्वयं संपूर्ण प्रक्रिया की जा रही है, जिस पर कुल सचिव द्वारा लिखित में प्रमुख सचिव को अवगत करवाया है।

रोस्टर रजिस्टर कुलसचिव द्वारा तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित किया जाना था, जो अति कुल सचिव द्वारा प्रेषित किया है, जिस पर कृषि विभाग द्वारा लिखित में कुल सचिव के माध्यम से भिजवाने हेतु निर्देशित किया है, जो अभी प्रेषित नहीं किया गया। बंगण्डल की बैठक में कुल सचिव द्वारा उक्त भर्ती प्रक्रिया के लिए आपत्तियां भी प्रस्तुत की है।

उक भर्ती में भ्रष्टाचार होने की भी संभावना है।

अन प्रस्तुत ज्ञापन की छायाप्रति प्रेषित कर निवेदन है कि इस संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करवाने का श्रम करे

भवदीय,

डॉ.नीरज के पवन संभागीय आयुक्त, बीकानेर

Author