Trending Now












बीकानेर/अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त महासंघ स्वतंत्र के प्रदेश संस्थापक मनीष विधानी अवगत कराया की आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष जी राम निवास गोयल जी के बीकानेर दौरे के दौरान उनसे मुलाकात कर मंत्रालयिक कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराया । दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष जी ने समस्या वेतन विसंगति के मुद्दे पर राजस्थान सरकार के विधानसभा अध्यक्ष श्री सीपी जोशी जी से समाधान करवाने की बात कही और समाधान नही होने पर वेतन विसंगति दूर करने के लिए कनिष्ठ सहायकों की एंट्री लेवल बेसिक 25300 की मांग और ग्रेड पे उन्नयन की मांग को अपने 2023 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी के घोषणा पत्र में रखने का प्रबल आश्वासन दिया। स्वतंत्र महासंघ के प्रदेश प्रमार्शक ताराचंद सिरोही ने अवगत कराया की दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास जी गोयल को मंत्रालयिक कर्मचारियों के वेतन कटौती कर सातवें पे कमीशन से स्वीकृत किए गए वेतन को तोड़ने संबंधी, अनियमितताओं को सुधारने की सिफारिश हेतु ज्ञापन दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष दिल्ली को यह बताया गया कि अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को सातवां पे कमीशन और सिलेक्शन ग्रेड केवल मात्र एक धोखा है ,सम्पुर्ण सेवाकाल में सिलेक्शन ग्रेड के रूप में कर्मचारी को केवल ₹2400 का भुगतान स्वीकृत किया गया है, जबकि सरकार की रेंज के अनुसार रुपए 15400 की स्वीकृतिया वित्त विभाग के आदेश 27 फरवरी 2022 के अनुसार कर्मचारी के संपूर्ण सेवाकाल में स्वीकृत होना बताया है , यह कर्मचारियों के साथ आंकड़ों का मकड़जाल घेरा बनाकर कुल 27 साल की सेवा में रुपए 400 /800 /600 / राशि स्वीकृत की गई है , इसमें सुधार के लिए दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष से, राजस्थान सरकार को सिफारिश करने का निवेदन किया गया है , सर्किट हाउस बीकानेर में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन देने के दौरान कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी ,श्री ताराचंद सिरोही ,मनीष जी विधानी ,रसपाल सिंह मोटा आदि अनेकों कार्यकर्ता माजूद रहे।

Author