बीकानेर,शहर के ख्यातनाम न्यूरो साइकेट्रिस्ट डॉ अच्युत त्रिवेदी द्वारा संचालित पंडित कृष्ण चंद्र मेमोरियल न्यूरोसाइंस सेंटर (PKCMNC) में दिनांक 17/05/2022 को विशाल निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा। अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ अभिषेक शाह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल द्वारा आयोजित शिविर में दिमाग और स्पाइन (रीढ़ की हड्डी) के विभिन्न रोगो का निदान किया जायेगा। ब्रेन स्ट्रोक ( दिमाग में खून जमना), माइग्रेन, सिरदर्द, दिमागी दौरा (मिर्गी एवं सिर में पानी भरने जैसी अनेक दिमागी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति इसका लाभ अवश्य ले। कमरदर्द, पैरो में दर्द, गर्दन में दर्द, स्लिप डिस्क, साइटिका एवं रीढ़ की हड्डी के फैक्चर से पीड़ित सभी रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया जायेगा। डॉ अभिषेक शाह ने यह भी जानकारी दी की अस्पताल में बीकानेर का एकमात्र आधुनिक मॉड्यूलर ओपरेशन थिएटर स्थापित है। जिसके अंतर्गत C-arm, 360° adjustable OT table, GE anesthesia machine, जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। ब्रेन एवं स्पाइन सर्जरी के लिए आवश्यक अत्ति आधुनिक Leica Microsystems ( माइक्रोस्कोप) बीकानेर में एकमात्र जगह PKCMNC में ही है। जिसके द्वारा अभी तक की गई सभी सफल न्यूरो सर्जरी का लाभ मरीजों को प्राप्त हुआ है। इसी कार्यप्रणली के अंतर्गत अस्पताल का उद्देश्य यही रहेगा की न्यूरो सर्जरी के लिए अब बीकानेर से बाहर जाने की आवश्यकता न के बराबर रहे। PKCMNC डायरेक्टर डॉ अच्युत त्रिवेदी जी ने जानकारी दी की शिविर के अंतर्गत आने वाले सभी मरीजों के लिए अस्पताल की तरफ से जांचो में 25% की छूट दी जयेगी।
स्थान:- पंडित कृष्ण चंद्र मेमोरियल न्यूरो साइंस सेण्टर (PKCMNC) 2- क 5 नागणेची जी मंदिर के पास, पवनपुरी, बीकानेर
समय:- प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
रजिस्ट्रेशन हेतु फोन नो:- 0151-4050041
MOB:- 08071968384