Trending Now












बीकानेर, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक एवं छतीसगढ़ से लगातार सातवीं बार विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा व संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा के बीकानेर आगमन पर विप्र फाउंडेशन बीकानेर के बैनर तले सर्वसमाज की और से विफा प्रज्ञा परिषद के मानद सदस्य मधु आचार्य जी की अध्यक्षता व प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित के नेतृत्व में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया ! इस अवसर पर आचार्य धरणीधर ट्रस्ट व विप्र फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से “खेजड़ी लगाओ अभियान” के तहत धरणीधर खेल मैदान में पौधरोपण किया और एक हजार से अधिक खेजड़ी के पौधे लगाने और उनके संरक्षण हेतु कार्यरत टीम का साधुवाद ज्ञापित किया ! मुख्य सरंक्षक श्री शर्मा ने विफा संगठन की देशभर की गतिविधियों को जिक्र करते हुए कहा कि ब्राह्मण जाति नही जीवन जीने की पद्धति है ! संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने बीकानेर इकाई द्वारा ईडब्ल्यूएस व मूलनिवासी प्रमाण पत्र हेतु किए गए कार्य की सराहना करते हुए कार्यक्रम प्रभारी व वरिष्ठ अधिवक्ता सुखदेव जी व्यास का अभिनंदन किया और श्री व्यास का केंद्रीय कमेटी व विप्र समाज की और से साधुवाद ज्ञापित किया ! विफा प्रज्ञा परिषद के मानद सदस्य श्री मधु आचार्य ने कहा कि देशभर में संचालित अनेकों संगठनों के तुलनात्मक विप्र फाउंडेशन एक दूरदर्शी सोच के साथ लोककल्याण के कार्यों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है ! स्वागत कार्यक्रम में अतिथियों के साथ विफा महामंत्री नारायण पारीक, पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य नगर निगम बीकानेर महिला अध्यक्ष सुनीता पारीक,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मीना आसोपा,महामंत्री आशा पारीक,आंनद अमित जोशी मंचस्थ थे ! इस अवसर पर प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य, युवा प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा, अध्यक्ष विजय पाईवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष राजू पारीक क्रोन्या, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत,महामंत्री भवानीशंकर जाजड़ा,दुर्गाशंकर आचार्य,टन्नू काका,जिंतेंद्र आचार्य,प्रदेश सचिव अरुण कल्ला,महामंत्री हेमन्त शर्मा,मयंक जोशी,विजय ओझा,महेश ओझा,महिला महामंत्री अनुराधा आचार्य,सीमा पारीक,सरला राजपुरोहित,पार्षद किशोर आचार्य, भेरूरत्न सारस्वत,सुनील रामावत,किशोर पुरोहित, नरेंद्र आचार्य,लालजी,आनंद पुरोहित आदि विप्र बन्धुओ ने माल्यापर्ण व केशरिया दुपट्टा पहना कर गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन किया !!का र्यक्रम का सफल संचालन प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने किया व धन्यवाद ज्ञापित धरणीधर ट्रस्ट के आनंद कुमार अमित जोशी ने किया !!

Author