Trending Now




बीकानेर,बीकानेर डिफेन्स एकेडमी की ओर से भारतीय सेना में जाने की तैयारी कर रहे 10वी एवं 12 वीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों के लिए एक नये और अनूठे कार्यक्रम “हम होंगे कामयाब” का आयोजन किया जाएगा। 15 मई 2022 को सुबह 8 बजे से बीकानेर डिफेन्स एकेडमी, विनसम एजुकेशन वर्ल्ड, एन एच11, रायसर में कार्यक्रम आयोजित होगा। युवाओं को सेना भर्ती के लिए सक्षम और सशक्त बनाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं को अनुभवी डिफेन्स शिक्षकों व विशेषज्ञों की मौजूदगी में अपने आपको परखने के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। एक दिवसीय निशुल्क इस कार्यक्रमके दौरान सेना भर्ती नियमों के अनुरूप रिटर्न टेस्ट, फिजिकल व मेडिकल टेस्ट सहित तमाम जरूरी प्रक्रियाओं को पूर्ण करवाया जाएगा। प्रत्येक विद्यार्थी को मूल्यांकन के आधार पर कहां क्या कमी रही? उसे कैसे सुधारा जाए? ताकि सेना भर्ती में निश्चित रूप से सलेक्ट हो सके का मार्गदर्शन भी महा सेमिनार में दिया जाएगा। कार्यक्रम में सुबह 8से9 बजे तक नियमानुसार फिजिकल टेस्ट, सुबह 9 से10बजे तक मेडिकल टेस्ट, 10:15 से 11:15 बजे तक रिटर्न टेस्ट तथा सुबह 11:30 बजे महा सेमिनार का आयोजन होगा। इस मौके पर प्रथम आने वाले विद्यार्थी को 11हजार रूपये नगद, ट्रेक सूट व मेडल, द्वितीय विजेता विद्यार्थी को 51 सौ रूपये नगद, ट्रेक सूट व मेडल तथा तृतीय विद्यार्थी को पुरस्कार स्वरूप 21सौ रूपये नगद व ट्रेक सूट व मेडल से पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें 100प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा भी की जाएगी। कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए विद्यार्थी www.winsat.in पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

Author