Trending Now












नोखा  ।नोखा विधानसभा क्षेत्र के गांव जेगला के 33 केवी जीएसएस का वर्चुवल लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने किया । यह कार्यक्रम डॉ बी डी कल्ला ऊर्जा मन्त्री की अध्यक्षता में एवं श्री बिहारीलाल बिश्नोई विधायक नोखा  के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।

 

 

विधायक बिश्नोई ने बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र के पांचू गांव में 220 केवी जीएसएस स्वीकृत है इसका कार्य जल्दी शुरू करवाया जाए । पांचू सहायक अभियंता कार्यालय की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पुनः जारी की जाए ।

मुकाम 132 केवी जीएसएस के प्रस्ताव भिजवाया गया उसे किसानों की जरूरतों को देखते हुए जल्दी स्वीकृत करवाया जाए ।

 

इसके अलावा नोखा में स्वीकृत 33 केवी जीएसएस सलुंडिया द्वितीय, रामदेव मंदिर नोखा, झाड़ेली तृतीय, सिंजगुरु द्वितीय व पारवा कुछ का कार्य शुरू हुआ है कुछ का अधूरा है, उनका कार्य जल्दी शुरू करवाकर पूर्ण करवाया जाए ।

नोखा क्षेत्र के विभिन्न गांवो हिम्मटसर द्वितीय, पिथरासर, धरनोक, बन्धाला, दासनु व अन्य गांवो में बिजली की समस्या को देखते हुवे 33 केवी जीएसएस प्रस्तावित है उन्हें जल्द स्वीकृत करवाने के प्रयास किये जायेंगे ।

 

घरेलू विधुत कनेक्शन हेतु सरकार शीघ्र योजना की घोषणा करे ।

Author