Trending Now




बीकानेर, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की बीकानेर तहसील इकाई का द्विवार्षिक महासमिति अधिवेशन आनंद निकेतन बीकानेर में आयोजित किया गया जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई । तहसील अधिवेशन की अध्यक्षता सुभाष आचार्य(प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष )ने की। चुनाव अधिकारी जिलाध्यक्ष आनंद पारीक के सानिध्य में संपन्न हुए ।। नवीन कार्यकारिणी का गठन इस प्रकार हुआ -नारायण गोदारा (तहसील सभाध्यक्ष), कैलाश व्यास (तहसील अध्यक्ष),अशोक तंवर(तहशील मंत्री) ,हनुमान प्रसाद वर्मा (तहसील उपाध्यक्ष), राजूराम प्रजापत (तहसील उपाध्यक्ष), बसंती जैन (तहशील महिला मंत्री),रिंकू देवी (तहसील संघटन मंत्री ),राधा किशन (तहसील संयुक्त मंत्री), पवन सेन( तहसील सयुक्त मंत्री) शराफत अली (तहसील प्रचार मंत्री )चुने गए एवं तहसील कार्यकारिणी की सदस्य बनाए गए ।चुनाव के पश्चात सभी नवनिर्वाचितो को जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा,प्रदेश सलाहकार मोहम्मद इलियास जोईया,अंजुमन आरा(प्रदेश प्राम्भिक शिक्षा प्रतिनिधि)जिला उपाध्यक्ष गोपाल पारीक ,जिला कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा,हरीश वाधवानी एवम संघठन के अनेक सदस्यों ने भाग लिया ।कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री गोविंद भार्गव ने किया

Author