बीकानेर,इस प्रचंड गर्मी और नहर बंदी को देखते हुए पीबीएम हेल्प कमेटी के माध्यम से काफी भामाशाह जुडकर पानी की कमी को दुर कर रहे है और पीबीएम अस्पताल में लगातार पानी टेंकरों के माध्यम से पहुच रहा है
इसी कडी मैं कमेटी बीकानेर के तीनों और पडी गोचर भुमी मैं भी घुमकर देखा यहाँ घुमने वाले बेजुबान गायें जीव जंतु इस गर्मी में पानी के कारण प्यासे नहीं रहे इनके लिए कमेटी गोचर मैं पानी डलवा रही हैं तो वहीं कुछ जगह गायों जीव जंतुओं के लिए खेलियो का निर्माण करवा रही हैं तो कुछ खैलियो को रिपयर भी करवा रही हैं
कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा की इस पावन वैसाख माह और प्रचंड गर्मी में जितना हो सके उतना हमें करना चाहिए हमारे इस पुनित कार्य की कडी से आप भी जुडकर इन बेजुबान जीव जंतुओं के लिए इस प्रचंड गर्मी में
*नहर बंदी को देखते हुए बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल मै 23 मार्च से लगातार टेंकरों के द्वारा पानी की कमी को पुरा कर रही हैं पीबीएम हेल्प कमेटी और बीकानेर के झुमर सा सोनी, मनमोहन सोनी, बजरंग छींपा और बीकानेर के भामाशाह जहाँ पीबीएम अस्पताल में हजारों मरीजों का रोज आवागमन रहता है और रोज लाखों लीटर पानी की खपत रहती हैं इस लाखों लीटर पानी की पुर्ती के कर रही हैं इसी कडी मैं आज बीकानेर कलेक्टर परिसर स्थित जंतुआलय मैं पानी की कमी के कारण समाज सेवी अनिल सोनी झुमर सा ने जंतुआलय मैं तुरंत 2 पानी के टेंंकर भेजे वही 29 अप्रैल को भी पीबीएम अस्पताल मैं पानी की सेवा जारी रही इस मुहिम की कडी मै डाक्टर अनंत राठी, कैलाश जी मुंदड़ा दुलचासर, मनोज पेडिवाल जयमलसर, दिवास मल उदयराम सर, राम गोपाल बिन्नाणी, इंदु मलाणी, सीता देवी तापडिया सुरत, सारदा कुमडा, H .P सोमाणी, राजकुमार भट्टड, पदमा मुंदडा , निलम, आर्यन, विवांश, पुष्षा मुंदडा, ऋषि धामु, शांति देवी पत्नी गिरधरलाल बागडी, राधाकिशन राठी हिम्मट सर जैसे महानुभाव आज इस पुनित कार्य से जुडकर इस प्रचंड गर्मी में पानी के सहयोग के लिए आगे आये झुमर सोनी ने इन सभी महानुभावों का इस पुनित कार्य में जुडने पर आभार व्यक्त किया* सादर प्रकाश न