Trending Now




जयपुर,राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बड़ी संख्या में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर सोमवार को कार्मिक विभाग में 239 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन तबादलों में जनप्रतिनिधियों की डिजायर का खासा ध्यान रखा गया है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं को बूस्ट किया जा सके । सीएम गहलोत ने इस तबादला सूची में व्यापक प्रशासनिक फेरबदल किया है। विधायकों की सिफारिश पर भी तबादले किए गए हैं जिससे कि उन्हें संतुष्ट किया जा सके।

संयुक्त शासन सचिव डॉ रविन्द्र गोस्वामी ने आदेश निकालकर दुर्गेश बिस्सा, अतिरिक्त आयुक्त सीएडी आईजीएनपी अरुण प्रकाश शर्मा को अतिरिक्त निदेशक प्रशासन एचसीएम टीपा गोपाल राम बिरदा,आयुक्त नगर निगम डॉ प्रेम सिंह चारण को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर मुख्यालय जैसलमेर ओमप्रकाश पंचम को एडीएम प्रशासन रामनिवास जाट द्वितीय रजिस्ट्रार राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विवि नरेन्द्रपाल सिंह को उपनिदेशक क्षेत्रिय स्थानीय निकाय विभाग ऋषिबाला श्रीमाली को रजिस्ट्रार बीकानेर तकनीकी विवि रामचंद्र बैरवा उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बीकानेर बृत्त बलदेवराज धोजक को भूप्रबंधक अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी सीकर, पंकज शर्मा को जिला रसद अधिकारी बीकानेर श्योराम को उपखंड अधिकारी खाजूवाला के पद पर लगाया है।

 

Author