Trending Now




बीकानेर,प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य व जिलामंत्री नरेंद्र कुमार ने बताया कि माननीय शिक्षामंत्री से आग्रह किया गया कि पीढ़ी मद में कार्यरत 50000 शिक्षको के बकाया वेतन भुगतान करवाने तथा राज्य कार्मिकों के वेतन भुगतान हेतुं बनाई नई व्यवस्था में सम्मिलित करने,समस्त संवर्ग की डीपीसी तत्काल करवाने,तृतीय श्रंखला के शिक्षको के स्थान्तरण करवाने,माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न कर पदों का आवंटन करवाने, नोशनल लाभ हेतु एकरूपता रखने,एसीपी,स्थायीकरण व अन्य समश्याओ को विशेष शिविर राज्य स्तर के सभी कार्यलयो मे लगवाने,शाला दर्पण पर उपलब्ध सूचनाओं के बाद भी बार बार उन्ही सूचनाओं को स्कूलों से अनावयशक मांगने की विभागीय प्रवति पर रोक लगाने,कला,शाशि विषय की पुस्तकों का प्रकाशन करने,उपप्राचार्य पद की ग्रेड पे 6000 करने,अवकाश की स्थिति में कार्य किये जाने पर उपार्जित अवकाश देने,चुनाव के नाम पर blo लगाये जाकर गैर शेक्षणिक कार्य पर रोक लगाने,हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम की स्थिति में दोनों साथ साथ लगाने या नए भवनों में नए स्टाफ के साथ अंग्रेजी माध्यम की सकल्पना को प्रारम्भ करने,सगठन मांग पत्र पर संवाद करने आदि अनेकानेक विषयों पर विस्तृत वार्ता की गई।
माननीय मंत्री महोदय ने सकारात्मक सोच के साथ समस्याओं का निस्तारण करने हेतु आस्वस्त किया वही संगठन मांग पत्र पर जल्द ही विभागीय स्तर पर संगठन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कराने की बात कही।

Author