बीकानेर शहर की सेंटर में मुख्य सड़क इतनी खस्ता हालत में है पूरी सड़क टूटी पड़ी है जगह-जगह बेस्ट बिल्डिंग मटेरियल डाला हुआ पड़ा है कहीं पर इस जमीन पर बिल्डिंग मटेरियल का धंधा किया जा रहा है और और इसी पुरानी जेल की जमीन पर सफाई नहीं होने की वजह से भयंकर गोबर की गंदगी मुख्य रोड के आस पास और सर्किल के आसपास पड़ी है जिम्मेदार विभाग आंख मूंद कर बैठे हुए हैं जनता सो रही है मीडिया अगर इस बात को प्रमुखता से उठाता है तो शायद प्रशासन को मजबूरी में कुछ करना पड़ेगा!
वंदे मातरम टीम सामाजिक सरोकार और सेवा के क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहा है आवाज उठाता रहा है बीकानेर के जिला प्रशासन संभागीय आयुक्त जिला कलेक्टर नगर निगम कमिश्नर सब को पत्र भेजकर बीकानेर के बीचो बीच जहां से हजारों की संख्या में जनता पैदल और वाहनों से निकलती है पास में ही भ्रमण पथ है जहां शुद्ध हवा के लिए जनता का आना जाना लगा रहता है लेकिन इन गंदगी के ढेरों ने जनता का इस क्षेत्र से निकलना हराम कर रखा है!
प्रशासन को आगाह किया जाता है कि इस कूड़े के ढेर को तुरंत हटाया जाए नहीं तो वंदे मातरम टीम प्रशासन को जगाने के लिए रास्ता जाम करेगी या अन्य कोई ऐसा विरोध प्रदर्शन करेगी जिससे प्रशासन की आंखें खुल सके धन्यवाद