Trending Now




बीकानेर,पिछले 1 अप्रैल से कोविड स्वास्थय सहायक जयपुर शहीद स्मारक धरना स्थल पै बैठे है उनका कहना है की राजस्थान सरकार ने कोविड के दौरान कोविड स्वास्थय सहायक की भर्ती की थी परन्तु 31 मार्च को राजस्थान सरकार के द्वारा इनको कार्यमुक्त कर दिया जिसके विरोध मे सभी तक इस भीसन गर्मी मे कोविड स्वास्थ्य सहायक लगातार धरना जारी है इस सिलसिले बीकानेर से कोविड स्वास्थय सहायक राजस्थान सरकार के कैबिनेट व शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ओर ऊर्जा मंत्री भॅवर सिंह भाटी व मुख्यमंत्री के osd देवाराम सैनी से उनके सरकारी आवास पै मिले ओर उन्हें कोविड स्वास्थय सहायक की मांगो के लिए अवगत कराया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर दौरे मे जनसुनवाई के दौरान कोविड स्वास्थय सहायक अपनी मांगो को लेकर मिले ओर जयपुर मे शहीद स्मारक मे चल रहे धरना स्थल मे समर्धन माँगा…

ओर मांगो को पूर्ण करने के लिए गुहार लगाई…

बीकानेर से कोविड स्वास्थय सहायक को अब्दुल रज्जाक, राकेश कड़वासरा, सुनीता चौधरी, बबिता, ललित शर्मा, राजेश गौर, रामचंदर, ऋतिक, अल्तमश रेहमान,कपिल जी, ओर काफ़ी कोविड स्वास्थय सहायक मौजूद रहे…

Author