












बीकानेर,वंदे मातरम टीम ने चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान चलाया है दुर्भाग्य से इंसानियत के दुश्मन चाइनीज मांझा के स्टाक कोअंडर ग्राउंड कर रखा है कल बीकानेर में एक युवक की जान चली गई बावजूद इंसानियत के दुश्मन वह चाहे चाइनीज मांझा बेचने वाले हो या चाइनीज मांझा से पतंग उड़ाने वाले हो दोनों ही बराबर के अपराधी हैं यह बात वंदे मातरम टीम के संस्थापक विजय कोचर द्वारा कही गई! वंदे मातरम टीम द्वारा बीकानेर की जनता के नाम एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें आपके घर में मौजूद चाइनीस मांजे को जलाने की की सलाह दी गई है.*
वंदे मातरम टीम द्वारा आज कोटगेट स्थित कार्यालय से घोषणा की गई कि इस मांजे की उपलब्धता के सही सही जानकारी देने वाले को 11 सो रुपए देकर पुरस्कृत किया जाएगा तथा इसको पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को भी पुरस्कार वंदे मातरम टीम देगी! इस मांजे को उपयोग करने वाले जहां से भी खरीदा है उसके बारे में भी नीचे लिखे मोबाइल नंबर पर जानकारी दे सकते हैं!*
मोबाइल नंबर 957128 1111…98286 62219
*सभी बीकानेर निवासियों से निवेदन है कि आपकी और सब की भलाई के लिए चाइनीज मंझे को उपयोग ना करें तथा इसकी बिकने की जानकारी ऊपर लिखे नंबर अवश्य देवें इस संदेश को पूरे बीकानेर तक पहुंचा देवें*
