Trending Now




बीकानेर,पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार ऑल इंडिया नीट यूजी काऊंसलिग के अंतिम राऊन्ड यानि स्ट्रे राऊण्ड के बाद सिंथेसिस से कुल 115 विधार्थियों का चयन सरकारी मेडिकल कॉलेज की सीट्स के लिए हो गया है। पिछले साल का संस्थान के  103 विधार्थियों को सरकारी सीट्स एलोट हुई थी। स्ट्रे राऊण्ड में नापासर की रिषिता लूणू को फकरूदीन अली अहमद  मेडिकल कॉलेज बारपेटा, आसाम एलोट हुआ है। संतोष बिश्नोई को नैग्रीहैम्स मेडिकल कॉलेज शिलांग तथा मो. अमन मौलानी को जेएनएमसी रायपुर का मेडिकल कॉलेज एलोट हुआ है। इस राऊण्ड के बाद में विभिन्न कैटेगरी हेतु अंतिम कट ऑफ आल इंडिया रैंक जनरल हेतु 19742, ओबीसी 19756, ईडब्ल्यूएस 19867, एससी 1,03,124 और एसटी के लिए 1,24,032 आल इंडिया रैंक रही है।
इन तीन विद्यार्थियों के चयन में विद्यार्थिंयो का खुद का धैर्य और सिंथेसिस के काऊंसलिंग डिपार्टमेंट का अभिन्न योगदान है।  इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए अभिभावकों ने सिंथेसिस का शुक्रिया किया और अभिभावकों का मानना है कि जो बेहतरीन काऊंसलिंग रिजल्ट आने के बाद सिंथेसिस ने डेवलप किया है वो  पूरे भारत में यूनिक है। यहाँ विधार्थियों को रिजल्ट के पश्चात् उनके हाल पर नहीं छोडा जाता है और जब तक बच्चे को सरकारी मेडिकल कॉलेज ज्वॉईन नहीं कर लेता है तब तक इंस्टीट्यूट प्रबंधन बच्चों का पूरा ख्याल रखते है और उनकी प्रत्येक तकनीकी समस्या का समाधान किया जाता है।

Author