Trending Now




बीकानेर,भाजपा के प्रचारक टी॰वी॰ चेनल सुदर्शन के चव्हाणके द्वारा बीकानेर की ऐक कम्पनी हल्दीराम जो निर्यात वस्तु पर अरबी भाषा में लिखित को उर्दू कह कर टार्गेट कर रहा हे जिसका हम विरोध करते हे अरबी भाषा का इस्तेमाल पतंजलि के प्रोडक्ट पर भी किया जाता रहा हे किंतु वह उन्ही के सहयोगी की पार्टी का ब्रांड होने की वजह से मुद्दा नही बनाया गया हे

ज़रा गौर करे, यह हम भी कह सकते हे की अंग्रेज़ी के नीचे #Urdu में क्या लिखा है?
ऐसा क्या छिपा रहा है पतंजलि?
(P.S- जो व्यंग्य न समझ पाएँ उन्हें बता दूँ मुझे पता है ये उर्दू नहीं अरबी है। लेकिन चव्हाणके ने उर्दू कहा है तो सोच समझकर ही कहा होगा। अरबी कहने से पता लगता है ये विदेश के लिए बनाए गए हैं। पर मक़सद तो भारत के मुसलमानों के नाम पर बीकानेर रेगिस्तान के व्यवसाई को टार्गेट करना है। जिसने अपनी मेहनत से व्यवसाय खड़ा किया हे इसलिए अरबी को उर्दू बनाकर मुद्दा बनाया जा रहा है , जिसका हम विरोध करते हे

साजिद सुलेमानी
पूर्व सदस्य केंद्रीय पुरातत्व सलाहकार बोर्ड भारत सरकार
सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी

Author