Trending Now












बीकानेर, राष्ट्र समर्पित युवा मंच द्वारा 13 अप्रेल को आयोजित होने वाले राष्ट्रवादी समागम समारोह के तहत  रविशेखर मेघवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ आम्बासर, गीगासर, किल्चू, सोवा, केसरदेसर जाटान, केसरदेसर बोहरान, भादला के साथ कई बैठकों में शामिल हुवे जिसमें श्री रविशेखर मेघवाल ने बाबा साहब की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले रेलवे ग्राउण्ड पर राष्ट्रवादी समागम समारोह की जानकारी देते हुये कहा कि राष्ट्रवाद एक ऐसी विचारधारा है जिसमें राष्ट्र सर्वोपरि होता है।  राष्ट्र समर्पित युवा मंच विभिन्न महापुरूषों की जयंतियों पर राष्ट्रवादी समागम समारोह आयोजित करने का संकल्प लिया है जिसके तहत बाबा साहब की जयन्ती की पूर्व संध्या में एतिहासिक राष्ट्रवादी समागम समारोह रखा है जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रवाद को प्राथमिकता देते हुये सामाजिक भ्रार्तत्व को सर्वोच्च स्थान देना है। रविशेखर मेघवाल ने जानकारी देते हुये कहा कि बाबा साहब सिर्फ एक नाम ही नहीं एक विचार है, बाबा साहब का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित था साथ ही बाबा साहब ने कहा था कि अपने खून की आखिरी बून्द तक आजादी की रक्षा का संकल्प हर भारतीय के अन्दर होना चाहिये ।  रविशेखर मेघवाल ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुये कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति और सम्पन्नता के लिये वहां के नागरिकों में सांस्कृतिक, धार्मिक और भाषायी विविधता से उपर उठकर राष्ट्र के प्रति गौरव की भावना का होना अति आवश्यक है क्योंकि किसी भी राष्ट्र की उन्नति के लिये वहां के नागरिकों में उस राष्ट्र के प्रति राष्ट्रवाद की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। राष्ट्र समर्पित युवा मंच के राष्ट्रीय महासचिव एड. मुकेश गोदारा ने बताया कि यह संगठन आने वाले समय में समाज के उन सभी महापुरूषों की जीवनगाथा को फिर से जीवित करेंगे जिन्होनें अपने जीवन के अन्तिम क्षण तक राष्ट्र को सर्वोपरी मानते हुये अपना जीवन राष्ट्र के लिये न्यौछावर कर दिया। आज के कार्यक्रम में सोवा सरपंच प्रतिनिधि पीराराम नायक, पूर्व उपसरपंच पेमाराम मेघवाल, गीगासर सरपंच हुणताराम मेघवाल, आम्बासर सरपंच  करणीसिंह चौहान, सूरजाराम तथा शैतान सिंह के साथ बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Author