
बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान और माताजी धापू देवी पुत्र रामप्रताप कुंदनराम लक्ष्मणराम, नवरतन मनोज, पूनमचंद,दिनेश,आसदेव परिवार, गांव बम्बलू, हाल तिलक नगर निवासी बीकानेर परिवार) के संयुक्त तत्वाधान में भागवत बासा भवन पारीक चौक में नवरात्रा के पावन पर्व पर भव्य नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है।जिसमें दैनिक कन्या पूजन के साथ साथ दुर्गा सप्तशती,गायत्री कवच, एवं दैनिक हवन अनुष्ठान बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज एवं संत मनूजी महाराज के सानिध्य में रखा गया है। साथ ही साथ रोजाना 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा वाचन भी रोजाना दोपहर 1:00 बजे से बाल संत श्रीछैल बिहारी जी महाराज द्वारा किया जाएगा। जिसके अंतर्गत रोजाना गायत्री कवच जाप एवं दुर्गा सप्तशती पाठ एवं श्री सुक्तम जाप के द्वारा नित्य प्रतिदिन त्रिकाल जाप अनुष्ठान चलेगा।और साथ ही साथ नित्य प्रतिदिन प्रातः हवन यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी संस्थान के नितेश आसदेव द्वारा दी गई।