बीकानेर पुलिस लाइन में बैरक गिरने की रिपोर्ट बनाकर पुलिस मुख्यालय को भेजी गई है। वहीं बैरक गिरने से पुलिस जवानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोई पुलिस जवानों का सामान बैरक के मलबे में दब गया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित बुडानिया ने बताया है कि बैरक गिरने की रिपोर्ट मुख्यालय भिजवा दी गई है वहीं जवान की को दूसरी मेरिट में शिफ्ट कर दिया गया है।
बैरक गिरने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह पुलिस लाइन में मालखाने के पास वाली बैरक भरभरा कर गिर पड़ी। गनीमत रही कि हादसे के समय बैरक में कोई जवान नहीं था। बैरक में करीब 100 जवान रहते थे जिनमें कई पुलिस जवानों का सामान एसडीआरएफए होमगार्ड व पुलिस बैरक के मलबे में दब गया । के जवान शामिल हैं। हादसे के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर समय जवानों का सामान बैरक में अमित बुड़ानिया ने बताया कि बैरक था। कूलर, पंखें, चारपाइयां, गिरने की रिपोर्ट मुख्यालय भिजवा जवानों की अटैचियां मलबे में दब दी गई है। वहीं जवानों को दूसरी गई। बैरक का मलबा अभी तक बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। उठाया नहीं गया है।