Trending Now












बीकानेर,मार्वल एज्युकेशन एण्ड ईमिग्रेशन, कंसल्टेंस बीकानेर मुख्यालय का उद्धाटन समारोह का आयोजन नारी शक्ति वुमन एम्पायर के सहयोग से किया गया। जिसमें डायरेक्टर चांदनी मेहता व अध्यापिका शिवांगी द्वारा विदेश में अध्ययन हेतु छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में नारी शक्ति की अध्यक्ष मधु खत्री व मुख्यअतिथि विमला डूकवाल ने कोचिंग सेंटर का उद्घाटन कर कोचिंग सामग्री का अवलोकन किया। रजनी कालरा, मंजूषा भास्कर, चांदनी मेहता, शैली ने शहर की प्रतिभावान महिला प्रीति गुप्ता, किरण रोहिला, रेखा यादव, डॉ गुरमित कौर, डॉ शैफाली दाधीच, कविता वर्मा, अंकुर गुप्ता, सुजाता, अनुराधा पारीक, शशि मोदी, सुमन बसरा, सुभाष राय सम्मान किया। कार्यक्रम में मार्वल एज्युकेशन की तरफ से अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम मार्वल एज्युकेशन की डायरेक्टर चांदनी मेहता ने बताया कि संस्था विदेश में उच्च अध्ययन के लिए कोचिंग सामग्री सहित सभी व्यवस्थाऐं अनेक देशों में करवाती है। संचालन कविता वर्मा ने किया।

Author