बीकानेर। पिछले चार सालों से पीबीएम में तैनात है, इस वजह से बढ़ी रही है दादागिरी, संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में बंधी देने वाले प्राइवेट एम्बुलेंस लगाने की छूट है और नहीं देने वालों की गाड़ी को सीज कि जा रही है। पीबीएम पुलिस चौकी के एक हैडकांस्टेबल पर वसूली करने का आरोप लगा है। आरोप है कि यह हैडकांस्टेबल प्राइवेट एम्बूलेंस कर्मियों से प्रत्येक माह की बंधी लेता है। बंधी नहीं देने वाले प्राइवेट एम्बूलेंस कर्मियों के सामने दादागिरी से पेश आता है और खाकी की धौंस भी दिखाता है।
https://youtu.be/ObPBJ6e5DX8
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हैडकांस्टेबल लक्ष्मण मेहरा पिछले चार सालों से पीबीएम में तैनात है। लंबे समय से पीबीएम में रहने के कारण इनकी दादागिरी लगातार बढ़ती जा रही है। हैडकांस्टेबल अपने ही महकमे की साख खराब करने में तुले हुए है। इस संबंध में एम्बूलेंस कर्मियों ने एसपी प्रीति चन्द्रा को अपनी पीड़ा बताई है। अब देखने वाला विषय यह है कि संवेदनशील माने जाने वाली जिले की एसपी प्रीतिचन्द्रा इस हैडकांस्टेबल पर क्या कार्यवाही करती है ?