Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चौक बीकानेर एवं डॉक्टर रजत ललित सिंगारिया के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संवर्धन संरक्षण हितार्थ भागवत कथा माध्यम से 5000 पौधों के वितरण का अभियान के साथ-साथ पर्यावरण संवर्धन हितार्थ हो रही श्रीमद् भागवत कथा वाचन माध्यम से संपूर्ण शहर की अनेकों सरकारी स्कूलों कालेज,मे फूलों के पौधों का वितरण डॉ रजत ललित सिंगारिया के संयुक्त तत्वाधान में संस्थान द्वारा बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज के द्वारा भागवत के साथ-साथ 5000 पौध वितरण श्रखंला द्वारा रोजाना पौधवितरण किया जा रहा है। रोजाना सरकारी स्कूल मंदिर देवालय,कॉलेज,शहर में हो रहे होली के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एवं होली उत्सव स्थलों पर जाकर रोजाना कथा के साथ कनेर,

चांदनी,गेंदा,अनार,पेटूनिया,सलेविया, विभिन्न प्रकार के फूल के पौधे भागवत माध्यम से पौध वितरण हो रहा है। उपरोक्त आध्यात्मिक एवं पर्यावरण संवर्धन हितार्थ भागवत कथा एवं पर्यावरण संवर्धन हितार्थ सेवा मे डॉ रजत ललित सिंगारिया के सहयोग तत्वावधान मे बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज के”द्वारा भागवत एवं पर्यावरण संवर्धन हितार्थ 5000 पौध वितरण स्कूलों सरकारी कार्यालय कॉलेजों मंदिर आदि में जाकर रोजाना पौध वितरण किया जा रहा है। डॉक्टर रजत ललित सिंगारिया के संयुक्त तत्वाधान में 5000 फूलों के पौधों का वितरण श्रंखला मे तीसरे दिन भी सैकड़ों पौधों का वितरण किया।जिसके तहत “आज राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य इन्दिरा गोस्वामी, एनएसएस प्रभारी सुनीता गहलोत के साथ कालेज बालिकाओं और शिक्षिकाओं मैं पौधा वितरण किया गया।अभियान पौधवितरण प्रभारी संत मनु महाराज ने बताया कि पौध वितरण सेवा में कुशालसिंह भाटी,
नितेशआसदेव चांदनी यशपाल चौहान योगेश बिस्सा,नंदनी नारायण पुरोहित सीमा पुरोहित, की देखरेख में समस्त कथा व पौधवितरण सेवा हो रही है ।

Author