Trending Now




बीकानेर,जयपुर कालवाड स्थित सुशांत सिटी फेज वन के रेजिडेंट डेवलपमेंट सोसाइटी (अस आर डी अस ) के तत्वाधान में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में सुशांत वासियों ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंटरनल देवानंद गुर्जर द्वारा किया गया। कर्नल गुर्जर ने कार्यक्रम के संचालन के दौरान मेंटेनेंस राशि दिए जाने के बावजूद अच्छी सड़क , उपयुक्त पीने का पानी , उचित सुरक्षा , मेंटेनेंस के नाम पर ली गई राशि का दुरुपयोग के विरोध में अंसल ग्रुप के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराने, निवासियों द्वारा सामूहिक कार्यक्रमों में भाग लेने जैसे मुद्दों पर आम निवासियों के विचार मांगे एवं समस्याओं के समाधान हेतु ठोस कदम उठाए जाने के तरीकों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।

ब्रिगेडियर एके गुप्ता द्वारा गत महीनों में एस आर डी एस द्वारा किए गए कार्य के बारे में मौजूद निवासियों को अवगत कराया गया एवं भविष्य में होने वाले कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । उन्होंने कार्यकारिणी के सदस्यों के प्रयासों के लिए निवासियों की ओर से धन्यवाद देते हुए भरोसा जताया कि भविष्य में निवासियों का हर सहयोग मिलता रहेगा ।

एस आर डी एस कार्यकारिणी के सदस्य कर्नल एम के सिंह एवं श्री रविंद्र मोहन शर्मा ने विस्तार पूर्वक कार्यों की रूपरेखा रखते हुए आने वाले दिनों में किए जाने वाले प्रयासों को लेकर सदस्यों को अवगत कराते हुए समस्याओं के समाधान होने तक कार्यकारिणी के सदस्य हर संभव प्रयास करते रहेंगे । कार्यक्रम के अंत में प्रभु धन्य वासियों द्वारा रखे गए मुद्दों पर मुहर लगाते हुए एस आर डी एस पदाधिकारियों को हर सहायता प्रदान करने के आश्वासन के मध्य नजर समस्याओं को तीव्र गति से आगे बढ़ाए जाने का फैसला किया गया

कर्नल वी एस भालोतिया, कर्नल एसके सोनी, कर्नल डीडी शर्मा, कमांडर जोशी, कर्नल दीवान, श्री केके गर्ग, श्री महेंद्र चौधरी, श्री आर के ओला, श्री आशीष जी, कर्नल एस के सैनी, श्रीमती सोनिया चौधरी, श्री सुरेंद्र बिजारणिया श्री महेंद्र चौधरी श्री बंसल , कैप्टन कप्तान सिंह श्री सुरेश शेखावत , श्री जाखड़ साहब समेत सैकड़ों की संख्या में महिला एवं बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया

Author