बीकानेर,कांग्रेस की वर्तमान स्थति को देखते हुए अब ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है जो कि संगठनात्मक रूप से कांग्रेस को पुनः देश के हर भाग में मजबूत करे ताकि कांग्रेस इस देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान देते संघीय ढांचे को मजबूत करें देश के हर वर्ग जाती समुदाय के लोगो के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए मजबूत लोगो का काफिला तैयार हो सके उस व्यक्ति में संगठनात्मक कार्यानुभव हो व्यक्ति की परख हो और जानता हो कि कैसे एक परिवार को एक माला में संजोया जा सकता है जो खुद संघर्षो के रास्ते चलकर अपने आपको तपा कर सर्वमान्य बना हो जिसके लिए पार्टी प्राथमिकता में हो निजी स्वार्थ नही ऐसे में आज सम्पूर्ण भारत वर्ष में जो नाम उभर कर सामने आता है वो एकमात्र नाम है
राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत
अशोक गहलोत में ही वो क्षमता है की वो संगठन को नई ऊर्जा के साथ पुनः स्थापित कर सके
अशोक गहलोत को भी चाहिए कि वो राष्ट्र हित मे कांग्रेस को बचाये रखने हेतु अपने रणनीति कौशल का भरपूर इस्तेमाल करते हुए देश मे पुनः कांग्रेस को स्थापित करे