Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एवं डॉक्टर रजत ललित सिंगारिया एमबीबीएस एमडी गोविंदम मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर एक्स-रे गली सादुल कॉलोनी बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संवर्धन संरक्षण हितार्थ श्रीमद्भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ कथा का विशेष प्रसारण प्रयावरण संवर्धन हितार्थ सम्पूर्ण शहर मे हुए दो चरणो मे दैनिक भास्कर एवं राजस्थान पत्रिका की मीडिया पार्टनरशिप में हुई दो चरणों हुई 21 पौधवितरण यात्रा झलक दर्शन यात्रा 11 से 17 मार्च साधना यूट्यूब चैनल और ईश्वर टीवी के माध्यम से होने जा रहा है। उपरोक्त आध्यात्मिक एवं पर्यावरण संवर्धन हितार्थ भागवत सप्ताह कथा सादुल कॉलोनी एक्स-रे गली स्थित “गोविंदम हॉस्पिटल केएमडी डॉ रजत ललित सिंगारिया एवं बाल संत श्री छैल बिहारी जी महाराज के”द्वारा भागवत एवं पर्यावरण संवर्धन हितार्थ भागवत सप्ताह कथासार का प्रसारण जो धार्मिक टीवी चैनलों द्वारा 11 मार्च से 17 मार्च तक किया जा रहा है ।संत मनु जी महाराज ने बताया कि कथा वाचक पुज्य बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के द्वारा श्रीभागवत बासा टीवीचैनल रिकॉर्डिंग स्टुडियो में 11 मार्च से 17 मार्च तक नित्य प्रतिदिन श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा का वाचन भी किया जा रहा है। “उपरोक्त गोविंदम हॉस्पिटल के एमडी डॉ ललित सिंगारिया द्वारा प्रायोजित कथा का विशेष डी लाइव प्रसारण प्रतिदिन शाम 4 बजे से 5.30 बजे तक साधना यूट्यूब टीवीचैनल प्रातः 4:00 ईश्वर टीवी चैनल पर प्रसारण किया जाएगा”। उपरोक्त भागवत कथा श्री भागवत बासा भवन टीवी चैनल रिकॉर्डिंग स्टूडियो द्वारा रोजाना साधना यूट्यूब चैनल द्वारा 4:00 बजे से 5:30 बजे तक डी लाइव और नित्य एवं ईश्वर टीवी पर प्रातः 4:00 बजे की जाएगी उपरोक्त जानकारी देते हुए मानव धर्म प्रचार के संयोजक सचिव मनमोहन पुरोहित ने बताया  भागवत बासा भवन टीवी चैनल प्रसारण स्टूडियो से राधेश्याम नागल,नितेश आसदेव, नंदनी नारायण पुरोहित कुणाल सीमा पुरोहित, की देखरेख में समस्त कथा का प्रसारण सेवा द्वारा किया जा रहा है।

Author