Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चौक एवं समाजसेवी हनुमान प्रसाद जी धामू परिवार सहयोग तत्वाधान में’ पर्यावरण संवर्धन संरक्षण हितार्थ “श्रीभागवत बासा भवन पारीक चौक में चतुर्थ दिवस श्रीमद्भागवत पुराण व्यास तिलक पूजन वीडियो कॉलिंग द्वारा “कैप्री ग्लोबल फाइनेंस के सेल्स मैनेजर कुशालसिंह भाटी व धर्मपत्नी मोनिका भाटी दंपत्ति परिवार” द्वारा श्रीमद्भागवत”पूजन “व्यास तिलक पूजन के पश्चात बालसंत श्रीछैल विहारी जी महाराज की भागवत कथा माध्यम द्वारा 1100 पौधे वितरण करवाने का संकल्प लिया”… तत्पश्चात पर्यावरण संवर्धन हितार्थ हो रही भागवत कथा मे चतुर्थ दिवस की भागवत कथा वाचन करते हुए श्रीछैल विहारी महाराज ने सती प्रसंग, चरित्र प्रियव्रत,ऋषभदेव, जङभरत प्रसंग, राजा रहूगण एवं जड़ भरत के ज्ञान प्रसंग की कथा, अजामिल कथा,गजेंद्र मोक्ष देवासुर संग्राम,और समुंद्र मंथन, के विस्तृत व्याख्या कथा द्वारा की भक्त प्रल्हाद की कथा भगवान नरसिंह का अवतार के विभिन्न प्रसंग भागवत कथा के माध्यम से बताएं। बालसंत जी ने बताया समस्त पुराण एवं वेदों का सिरमोर ग्रंथ है।आध्यात्मिक जगत में सार्वजनिक अध्यात्म रस वितरण की सार्वजनिक प्याऊ है श्रीमद् भागवत कथा। “जीवन के समस्त प्रकार की विपत्ति एवं व्यथाओं से मुक्ति दिलाने वाला जीव का जीवन जीना सिखलाने वाला दिव्य शास्त्र है।कथा प्रभारी मनु जी महाराज ने बताया कि वर्तमान में श्रीभागवत बासा भवन में हो रही भागवत कथा सहयोगी के रुप मैं उद्योगपति समाजसेवी नवरत्न धामू ,रूपकिशोर,शिवलाल धामू,कुलदीप बॉबी मिस्त्री,जय लक्ष्मी, आरव दक्ष लक्ष्य मनोज कुमार कैलाशचंद्र मालचंद धामू, नितेश आसदेव कुणाल नंदिनी सीमा पुरोहित ,अपनी सेवा दे रहे हैं।

Author