Trending Now












उतरप्रदेश चुनाव मे बीकानेर के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण मोदी को सासंद अर्जुन राम मेघवाल की अनुशंसा पर उतरप्रदेश भाजपा प्रदेश महामंत्री जे पी एस राठौर ने विशेष दायित्व दिया है। मोदी ने एक ऐसा डिजाइन बनाया है जिसमें बूथ एवम् पन्ना प्रमुखों की टीम का सही उपयोग करते हुए मतदान मे 4% से 5% तक अधिक मतदान करवा सकते है । उतरप्रदेश के तीसरे चरण मे एटा, जलेसर, अलीगंज करहल आदि विधान सभाओं मे इसको उपयोग मे लिया गया । जिसमे एटा मे रिकार्ड मतदान हुआ । वही चौथे चरण मे पीलीभीत की चारों विधानसभाओ मे इसका उपयोग लिया गया जहां रिकार्ड 67% मतदान हुआ। वर्तमान मे मोदी सातवें चरण की उन सिटो पर कार्य कर रहे है जहां 2017 व 2019 मे मतदान का प्रतिशत कम रहा था । जिनमें मुख्यत जौनपुर नगर , बदलापुर , जफराबाद , मछलीशहर , मुंगराबादशाहपुर, भदोही , फूलपुर पवई ,  लालगंज, राबर्टसगंज, ओबरा आदि विधानसभाएं है। उन्होंने  उम्मीद जताई  कि इन सीटों पर पहले से 4-5% तक अधिक मतदान होगा।

Author