Trending Now




बीकानेर। कर्नाटक के शिवमोगा में हिजाब विवाद को लेकर एक समाज विशेष के कट्टरपंथियों द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ता की नृशंस हत्या के विरोध में बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। गंगाथियेटर से पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और हत्यारों को फांसी देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने रोष जताया कि हर्षा नामक युवक की हत्या एंटी हिजाब प्रोटेस्ट की वजह से हुई है। हर्षा ने सोशल मीडिरूा व सार्वजनिक रूप से मुखर होकर हिजाब का विरोध किया था। जिसके चलते पड्यंत्र पूर्वक हर्षा की हत्या की गई। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर को राष्ट्रपत्ति के नाम सौंपे ज्ञापन में हत्यारों को मृत्युदंड देने तथा साथी ही इन पर आतंकवादी विरोधी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में बजरंग दल के विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत,विश्व हिन्दु परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा,विनोद सैन,मुकेश सारस्वत,बजरंग तंवर, महानगर सह संयोजक योगेश जांगिड, छैलू सिंह, विमला ओम उपाध्याय, सरला राजपुरोहित, सीमा पारीक, शशि गुप्ता, अर्चना अग्रवाल, अन्नपूर्णा जोशी,विक्रम सिंह रावत, शायर सिंह, रणवीर सिंह, विजय सिंह जोधा,भगवान सिंह,त्रिलोक सिंह,सरवन सिंह, मुकेश रावत, महादेव शर्मा, विकास स्वामी, राजवीरसिंह,विष्णु पडि़हार, सुंदर गहलोत, गजु सुथार, प्रेम गहलोत, संजय मारू, ईश्वर अजय व्यास, कर्णपाल सिंह, धर्मेंद्र सारस्वत,गोविंद सारस्वत, के.लाल व अन्य बजरंगी मौजूद रहे।

Author