
बीकानेर,जिले की कोलायत तहसील गांव बज्जू क्षेत्र की आर डी 860 पर पिछले 5 दिनों मे नंदी(बलद)का मुंह बारूद से फटने की लगातार घटनाएं हो रही हैं।शनिवार को एक ओर नंदी के मुंह मे बारूद का गोला देने सेउ सके जबडे के चिथडे उड गये,तथा नंदी की मौके पर मौत हो गई। इस घटना के विरोध में जीव प्रेमियों के साथ बज्जू की प्रधान पप्पू देवी तेतरवाल धरने पर बैठ गई। ओर पप्पू देवी ने कहा जब तक गौ माता को न्याय नहीं मिलेगा ,तब तक हम सभी धरने बेठे रहेंगे। इससे पर घटना बज्जू मृत नंदी के शवों को लेकर मार्ग को जाम किया। ओर प्रदर्शन करते मांग कि इस घटना के दोषी लोगों को जल्द जल्द गिरफ्तार करे,ओर कडी से कडी सजा दे। बाद सूचना पुलिस मौके पर पहुंच मृत नंदी शव अपने कब्जे मे लेकर ,रास्ता जाम खुलवाया ओर प्रदर्शन कारियों को आश्वासन दिया जल्द से जल्द इस घटना के दोषी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे।