Trending Now




बीकानेर,राजस्थान सरकार द्वारा गोचर भूमि में कब्जा धारियों को पट्टे जारी करने के निर्णय के विरोध में पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना गोचर भूमि पर पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी के सानिध्य”एवं “मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान के संयोजन में”श्रीमद् भागवत सप्ताह भक्ति ज्ञान महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है।कथा प्रवक्ता बालसंत श्रीछैल विहारी जी महाराज द्वारा कथा स्थल “धरना स्थल सरेह नथानिया गोचर भूमि”पर देवीसिंह भाटी के सानिध्य मे साधना यूट्यूब चैनल के माध्यम से रोजाना 4:00 से 5:30 बजे शाम को ऑनलाइन प्रसारण हो रही श्रीमद् भागवत कथा का नित्य प्रतिदिन वाचन बालसंत श्रीछैल विहारी जी महाराज के मुखारविंद से हो रहा है। साथ ही साथ ईश्वर चैनल पर भी प्रातकाल शार्ट वीडियो एवं फोटोग्राफी के द्वारा गोचर भूमि”पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की झलकियां बालसंत जी की भागवत कथा में दिखाई जा रही है।कथा संयोजक सदग्रहस्थ संत मनुजी महाराज ने बताया,कि पांचवे दिन का भागवत पुजन विनय नीतू मित्तल विनय मित्तल द्वारा पं शास्त्री रविकुमार सारस्वत ने विधि-विधान से करवाया। पांचवे दिन की कथा का वाचन करते हुए बालसंतजी ने नंदोत्सव की कथा कृष्ण के नामकरण व बाल बाललीला शकटासुर का वध माखनचोरी लीला पुतना के उद्घार की कथा अघासुर तृणावत आदि आदि अनेकों राक्षसो के वध की कथा कालियानाग से युद्ध कर यमुनाजी से रमणकदीप भेजने की कथा वस्त्राचोरी कर गोपियो को वरुणदेव का महत्व बतलाने की कथा गिरिराजधारण लीला प्रसंग के साथ आज गोचर भूमि”पर कथा मे आज छप्पन भोग का प्रसाद चढाया गया। कथा के मध्य में वृंदावन से पधारे संत भरत शरणानंद जी महाराज एवं बीकानेर से नंदनवन गौशाला के सुखदेव महाराज द्वारा गोचर पर समर्थन का प्रवचन एवं श्रीमद् भागवत का माल्यार्पण कर व्यासपीठ पर अभिनंदन किया गया “समस्त कथा सेवा प्रभार हेतु अंशुमान सिंह, गोगीबन्ना, देवकिशन चांडक,रामकिशन आचार्य,सुनील बांठिया,भुरमल सोनी कमलकिशोर मालचंद पारीक,ओमप्रकाश कुलरिया,शेखर भाटी,नितेश आसदेव कुनाल पारीक,सीमा पुरोहित।

Author