Trending Now












 

बीकानेर, । श्रीराम किशन ज्वैलर्स शोम रूम का बारह गुवाड़  चौक   में गुरूवार को शुभारंभ हुआ। शोरूम को उद्घाटन अतिथि चन्द्रकला मत्तड़ व गिरीराज मत्तड़ ने किया।
शहर में कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ ही बीकानेर में व्यवसायिक गतिविधयां शुरू होने लगी है। अब तक कोरोना की मार झलने वाले युवाओं ने अपनी जीविका चलाने के लिए स्वयं का रोजगार लगा रहे है। इसी कड़ी में गुरूवार को बारह गुवाड़ चौक में श्रीकिशन ज्वैलर्स का शुभारंभ हुआ।

इस मौके पर श्रीमती चंद्रकला मत्तड ने शोम रूम के मालिक विशाल मत्तड को बधाई देते हुए कहा कि इस शोरूम के खुल जाने से ग्राहकों को आसानी से एक ही स्थान पर सोने व चांदी के आकर्षक आभूषण मिल जायेंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि इस शोरूम में सभी जैवलरी पर फ्री इश्योरेंस की सुविधा सुलभ करवानी चाहिए है।
इस अवसर पर एमडी हर्ष ने कहा कि स्वरोजगार की दिशा में यह शोरूम शहर के अंदरूनी भाग में खुलने से स्थानीय युवा स्वरोजगार के लिए प्रेरित होंगे। इस अवसर पर श्रीमती दुर्गा मत्तड़, श्रीमती मनीषा व नवनीत व्यास, नारायण मत्तड़, राम कुमार, अखेचंद व देवांश मत्तड़ उपस्थित थे।
—–

Author