Trending Now












बीकानेर,लता मंगेशकर जी 28 सितंबर 1929 को इंदौर में जन्म हुआ था अमन कला केंद्र के अध्यक्ष एम रफीक कादरी व अनवर अजमेरी ने बताया की उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर और माता का नाम स्वती मंगेशकर था हृदयनाथ मंगेशकर उनके भाई थे और उनकी बहने मीना मंगेशकर उषा मंगेशकर आशा भोंसले और उन्हें अवार्ड मिले 1969 में पदम भूषण 1989 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार 1999 में पद्म विभूषण पुरस्कार और लता जी को भारत रत्न पुरस्कार 2001 में दिया गया लता मंगेशकर जी ने अपने जीवन में तकरीबन 30000 से भी अधिक गीत गाए लता मंगेशकर ने संगीतकार हैदर के संगीत संयोजन में पहला गीत गाया उनका पहला गीत हिट गीत संगीतकार खेमचंद प्रकाश के संगीत संयोजन में फिल्म महल के लिए आएगा आएगा आने वाला आएगा चर्चित रहा उसके बाद 1949 में आई फिल्म बरसात के गीतों में लता जी ने शोहरत हासिल की हवा में उड़ता जाए मोरा लाल दुपट्टा मलमल का मुझे किसी से प्यार हो गया जिसे गीतों से स्टार बन गई संगीतकार नौशाद साहब के साथ फिल्म अंदाज उठाए जा उनके सितम लता जी ने लक्ष्मीकांत प्यारेलाल कल्याणजी आनंदजी शंकर जयकिशन संगीतकार नौशाद सोनिक ओमी चित्रगुप्त सलिल चौधरी गुलाम मोहम्मद खेमचंद प्रकाश जैसे संगीतकारों के साथ काम किया बेहतरीन गीत दिए जिनमें कुछ चर्चित गाने अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहां खत्म दिल अपना और प्रीत पराई लग जा गले फिर मुलाकात हो ना हो वह कौन थी एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है शोर अगर मुझसे मोहब्बत है मुझे सब अपने गम दे दो आप की परछाइयां मौसम है आशिकाना पाकीजा प्यार किया तो डरना क्या mughal-e-azam आयेगा आयेगा आनेवाला आएगा महल आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे अनपढ़ एक राधा एक मीरा राम तेरी गंगा मैली मेरे ख्वाबों में जो आए दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे जैसे चर्चित नगमे आज भी हम सुनते हैं और आज 6 फरवरी लता मंगेशकर के निधन पर हम कलाकार श्रद्धांजलि अर्पित करते हैंअनवर अजमेरी अध्यक्ष स्टार कला केन्द्र बीकानेर

Author