बीकानेर.राजस्थान स्टेट टैलेंट सर्च एग्जाम एसटीएसई के टॉप टेन में बीकानेर के विद्यार्थी आए है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले आकाश इंस्टीट्यूट के 12 छात्रों ने टॉप-20 में स्थान पाया है। इंस्टीट्यूट ने सफल विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का अभिनंदन किया।
एसटीएसई में जयपुर के अमन कुमावत ने परीक्षा टॉप करते हुए पहली रैंक हासिल की है। बीकानेर के स्नेहित जैन और एंजेल सोमरा ने क्रमशः 8 और 15 रैंक हासिल की है। उत्कर्ष बारूपाल 11,,, प्रिया लालवानी 7 वी रैंक पर आए हैं
इंस्टीट्यूट में इन विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। यह छात्रवृत्ति परीक्षा सरकारी व निजी स्कूलों के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए गत 5 दिसंबर को हुई थी। सफल छात्रों ने कहा कि आकाश इंस्टीट्यूट की गुणवत्तापूर्ण सामग्री और प्रभावी कोचिंग से सफलता में मदद मिली है। एईएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश चौधरी ने बताया कि प्रदेश के सभी बारह छात्रों ने कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ माता पिता के समर्थन से शीर्ष पसेंटाइल स्कोर की उपलब्धि हालिस की है।