बीकानेर, योगेश यादव IPS पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और सुनिल कुमार RPS अति, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नरेन्द्र पुनिया RPS वृत्ताधिकारी वृत्त कोलायत के निकट सुपरविजन में दिनांक 01.01.2022 से 31.03.2022 तक अवैध मादक एवं मनःप्रभावी पदार्था की तस्करी के खिलाफ सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही हेतू विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें थानाधिकारी श्रीमति सुषमा उनि के नेतृत्व में एक टीम का गठित कर क्षेत्र से निकलने वाली नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी व गस्त के निर्देश दिये गये थे। थानाधिकारी मय टीम ने विगत 24 घंटों में कार्यवाही करते हु उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा •पोस्त व अफीम जब्त की गई। आरोपीगण कैलाश पुत्र पूनाराम जाति बिश्नोई उम्र 21 साल निवासी बरजासर पुलिस थाना लोहावट जिला जोधपुर व घनश्याम पुत्र श्री किसनाराम जाति बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी रणीसर पुलिस थाना भौजासर जिला जोधपुर के कब्जे अवैध मादक पदार्थ डोडा डंठल (साबत) वजन 10 किलोग्राम, डोडा पोस्त (चुरा) वजन 10 किलोग्राम आर 250 ग्राम अफीम जब्त की गई अभियुक्त फलौदी क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ सस्तें दामों में खरीद कर सूरतगढ़ की तरफ बचनें के लिए रात्री में बस का इंतजार कर रहे थे जिनकों मादक पदार्थ सहित गिरफतार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तफतीश धर्मेन्द्र सिंह उ. नि थानाधिकारी पुलिस थाना गजनेर के सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम :
01. श्रीमति सुषमा उनि थानाधिकारी
02. नैनूसिह सउनि
03. रामस्वरूप कानि 802
04. प्रदीप सिह कानि 932
05. विकास कानि 482
06. दिनेश कानि 839
07. श्री मुकेश कानि 847
08. श्री विरेन्द्र सिंह डीआर कानि 1421