Trending Now




बीकानेर,पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेन्ज, बीकानेर के द्वारा अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार एवं सुनिल कुमार अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर व भवानीसिह इदा वृताधिकारी वृत नोखा के निकटतम सुपरविजन में बीकानेर जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी व नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा निरन्तर कार्यवाही के कम में आज दोराने गश्त स्टेट हाईवे नम्बर 20 नोखा जसरासर पर रोही उडसर के पास दोराने गश्त व चैकिंग में एक कार स्वीफट डिजायर गाड़ी रोड के साईड में खड़ी मिली जिसके चालक सीट पर एक व्यक्ति बेठा मिला जिससे से खड़े रहने का कारण पूछा तो कोई संतोश जनक जवाब नहीं दिया जिस पर चालक भागीरथ राम पुत्र श्री गोमदराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी गोगानाडा की ढाणिया सिंगड पुलिस थाना सदर जिला नागोर से गाड़ी की तलाशी से 37 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त व एक कार स्वीफट डिजायर के साथ गिरफतार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। अवैध मादक पदार्थ के सप्लाई व तस्करी के सम्बन्ध में अग्रीम अनुसंधान मुताबिक निर्देश के श्री ईश्वर

प्रसाद थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा के सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम- 1 देवीलाल उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर ।

2 रामावतार सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना जसरासर । 3. सतीश कुमार कानि 1065 पुलिस थाना जसरासर ।

4. दिनेश कुमार कानि 765 पुलिस थाना जसरासर ।

5. रामेश्वरलाल कानि 985 पुलिस थाना जसरासर । 16. श्री राणाराम कानि 931 पुलिस थाना जसरासर ।

Author