Trending Now












बीकानेर,शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला के सद्प्रयास से बीकानेर की जनता को शुद्ध पेयजल हेतु अमेरिका की नैनो स्टोन वाटर इंडस्ट्री यूएसए कंपनी ने महेश जोशी मंत्री जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की अनुमति से अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदय के विशेष प्रयासों से बीकानेर को 125 किलोलीटर प्रति घंटा की क्षमता का एक फिल्टर प्लांट पायलट प्रोजेक्ट के रूप में फ्री ऑफ कॉस्ट स्वीकृत किया जिसकी अनुमानित लागत 4 करोड रुपए से भी अधिक है तथा अमेरिका से सीधा बीकानेर हेतु इंपोर्ट किया जाएगा। इसकी समस्त लागत, परिवहन, इंस्टालेशन, संचालन व संधारण नैनो स्टोन कम्पनी द्वारा खुद के खर्चे पर कर स्वच्छ जल पेयजल हेतु बीकानेर को उपलब्ध करवाया जायेगा। यह सिरेमिक पर आधारित नैनो तकनीक पर आधारित है। इस प्रकार का बीकानेर में लगने वाला यह प्लांट साउथ ईस्ट एशिया में एकमात्र वह पहला प्लांट है जिसके हेतु श्रीमान संदीप शर्मा मुख्य अभियंता वह तकनीकी सलाहकार की उपस्थिति में नैनो स्टोन के मैनेजिंग डायरेक्टर authorised signatory सुश्री preetha Nair व अजय कुमार शर्मा अतिरिक्त मुख्य अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बीकानेर के द्वारा एम ओ यू आज दिनांक 3 फरवरी 2022 को हस्ताक्षरित किया गया। इसका लाभ बीकानेर की आम जनता को मार्च 2022 से मिलना संभावित है।
अति महत्वपूर्ण बात यह है, की इस पायलट प्रोजेक्ट जोकि पूर्णत मुफ्त में दिया जा रहा है, जिसका संचालन व संधारण भी अमेरिका की कंपनी द्वारा खुद के खर्चे पे किया जाएगा, साउथ ईस्ट एशिया में अभी पहला व एकमात्र इस तरह का संयंत्र है, सिंगापुर जाना स्वीकृत था, उसे वह से भारत लाना व भारत में लाने के बाद गुजरात जाना निश्चित हुवा, वहा से राजस्थान के लिए आवंटित करवाना, एंड राजस्थान में भी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री महोदय के जयपुर के होने के बाद भी बीकानेर में लगना शिक्षा मंत्री महोदय के प्रभाव व प्रयास से ही संभव हुवा है, जिसमे हमारे अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय कुमार शर्मा का भी भरपूर प्रयास रहा, व एक महत्वपूर्ण कड़ी की तरह वे इसके लिए सिद्दत्त से लगे रहे।

Author