Trending Now












बीकानेर,श्री डूंगरगढ़ चिकित्सा सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महत्वपूर्ण संस्था तुलसी सेवा संस्थान पीड़ित मानवता हितार्थ लंबे समय से काफी बरसों से सेवा कर रही है। बीकानेर जिले के अलावा आसपास के अन्य शहरों और अन्य जिलों से भी इस ख्याति प्राप्त तुलसी सेवा संस्थान चिकित्सालय में दूसरे अन्य जगह से भी चिकित्सा हेतु आते हैं । स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं ।यहां अच्छे चिकित्सकों के अलावा विभिन्न प्रकार की जांचों की मशीने भी है। लेकिन बीकानेर के अलावा लगभग 100 किलोमीटर दायरे में कहीं भी सीटी स्कैन मशीन नहीं है ।इस बात को समझा रतनगढ़ के ख्याति नाम दूगड़ परिवार के बुधमल सुरेंद्र कुमार तुलसी कुमार कमल कुमार दूगड़ कोलकाता प्रवासी ने। दूगड़ परिवार द्वारा तुलसी सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़ को बहुत ही आवश्यक मशीन सिटी स्क्रीन देने की घोषणा की है तुलसी सेवा संस्थान के अध्यक्ष भीखम चंद पुगलिया तथा समस्त कार्यकारिणी ने बुधमल दूगड परिवार का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया है ।सुरेंद्र कुमार दूगड़ निवासी रतनगढ़ हमारे श्री डूंगरगढ़ के बने चंद मालू के दामाद हैं ‌।श्री डूंगरगढ़ के नागरिकों ने तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी इस योगदान के लिए रतनगढ़ के दूगड़ परिवार का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि जबसे भीखम चंद पुगलिया ने तुलसी सेवा संस्थान का दायित्व संभाला है तब से लगातार इस चिकित्सालय में रोगियों की सुविधा हेतु विभिन्न प्रकार के उपकरणों को यहां लगाया गया है। ऐसे सेवा भावी श्रीडूंगरगढ़ के लाल भीखम चंद पुगलिया पर गर्व है।जो कि

अपनी कर्मभूमि के साथ साथ अपनी जन्म भूमि से सदा लगाव रखते हैं।

Author