Trending Now




बीकानेर,आज को केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को संसद में प्रस्तुत किए गए आम बजट प्रतिक्रिया मैं व्यक्त करता हूं कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट देश के लिए विकासोन्मूखी और देश के युवाओं को शक्तिशाली आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट होगा जिससे भारत एक चौमुखी विकास की ओर बढ़ता जाएगा यह बजट गरीब ,किसान महिलाओं, युवा और इमानदार करदाताओं और आमजन के कल्याण को समर्पित और आत्मनिर्भर करने वाला शक्तिशाली बजट होगा यह बजट भारत को आत्मनिर्भर के मंत्र पर आधारित है न्यू इंडिया का बजट होगा सरकार की स्वय की डिजिटल करेंसी, नेशनल टैलीमेंटल हेल्थ वर्जनी अर्थव्यवस्था और विकास पर फोकस, सब के पास अपना घर पूर्वोत्तर राज्यों के विकास ,नई शिक्षा नीति लागू करने वाला यह रक्षात्मक बजट है। देश में डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय भी एक नए युग की आवश्यकता है किसान लोन शिक्षित में तकनीकी का आवश्यक उपयोग हो वही नदियों को जोड़ने में के विशेष प्रोत्साहन भी किसानों के लिए लाभदायक होगा और अगले साल से 400 वंदे भारत ट्रेन ने चलाई जाने से यात्रा को सुगम बना जा सकता है 100 नए कार्गो टर्मिनल ट्रांसपोर्ट इन सब को बढ़ावा देने वाले यह बजट साबित होगा नरेगा के लिए ज्यादा बजट प्रावधान, दिव्यांगों के परिजनों को टैक्स में छूट ,पोस्ट ऑफिस और बैंक को मर्ज करना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए इनकम टैक्स में रिटर्न में छूट से जुड़ी घोषणाओं का यह बजट स्वागत योग्य विकास अनोखी और सब जनता के हित के लिए समग्र बजट है।भाजपा नेता पाबूदान सिंह राठौड़
एडवोकेट

Author