Trending Now












बीकानेर,आज जाट मैरिज ब्युरो, बीकानेर की ऑफिशियल वेबसाइट का विधिवत सुभारम्भ श्रीमान गिरधारी लाल जी महिया, विधायक श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) के करकमलों द्वारा फिता काटकर व कम्प्यूटर का बटन दबाकर किया । इस ऐतिहासिक मौके पर जाट समाज के सैकड़ों मौजिज बुद्धिजीवी बुजुर्गों व युवाओं की उपस्थिति रही । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पेमाराम जी सारण (अध्यक्ष, जाट समाज मैरिज ब्युरो, बीकानेर) ने की तथा कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डूंगरगढ के विधायक श्री गिरधारी लाल जी महिया, विशिष्ट अतिथि रहे श्री रामचन्द्र जी दुसाद, श्री मनोहर लाल जी सियाग (पूर्व प्रधान बीकानेर पंचायत समिति) तथा भोमराज जी गाट (जाट महासभा राजस्थान के बीकानेर शहर अध्यक्ष) रहे । कार्यक्रम का मंच संचालन श्री बिशनाराम सियाग (पूर्व यूथ कॉंग्रेस अध्यक्ष, बीकानेर) ने करते हुए कहा कि इस संस्था से जाट समाज को एक नई दिशा मिलेगी तथा जाट समाज को वैवाहिक रिश्ते करने में बहुत सहायता मिलेगी । संस्था के सदस्यों ने जाट समाज को अपने विवाह योग्य बच्चों के वैवाहिक रिश्ते करने के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म दिया है यहां पर आपको डॉक्टर, इंजीनियर, केंद्र सरकार व राज्य सरकार में कार्यरत कर्मचारी, व्यवसाही व खेती से जुड़े सभी प्रकार के रिश्ते आसानी से एक ही जगह मिल जायेंगे, आप अपने बच्चों के बायोडाटा संस्था की वेबसाइट पर अपलोड करके अपने बच्चों के लिए सुयोग्य रिश्ते देख सकते है संस्था आपके द्वारा दिया गया विवरण 100% सुरक्षित रखेगी तथा ये काम संस्था समाजसेवा के लिए फ्री में करेगी तथा आपको अच्छा रिश्ता सुझाने का पूरा प्रयास करेगी । आज इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में समाज निम्नलिखित मौजिज लोगों की उपस्थिति रही जैसे श्री हड़मान जी गोदारा (संस्था सरंक्षक), अमराराम जी डूडी (उपाध्यक्ष), रामेश्वर जी जाखड़ (उपाध्यक्ष), गोपाल जी तरड़ (सरंक्षक), भोमराज जी गाट (महामंत्री), श्री बीरबल मूण्ड (सचिव), शंकरलाल जी सारण (कोषाध्यक्ष), रामचन्द्र जी तरड़ (संगठन मंत्री), आनंद जी कस्वां (महामंत्री), इनके अलावा समाज के मौजिज गणमान्य लोगों में श्री प्रभु जी डूडी (समाजसेवी), हंसराज जी सारण (इफको), नारायण जी कस्वां (स्वरूपदेसर), श्री रामगोपाल जी सियाग, (पलाना), प्रभुदयाल जी गोदारा (अक्कासर), पिथाराम जी गोदारा, (बरसिंहसर), रामचन्द्र जी डोगीवाल, पोकर जी सारण, सीताराम जी सियाग, हडमान जी भाम्भू, मुन्नीराम सारण, ठाकराराम गोदारा, मूलाराम लेघा, तेजाराम राव, भगीरथ जी जाखड़, कैलास जी रिंतोड़, हरिसिंह सारण, लिखमाराम जी बिजारणियां, भंवरलाल जी गोदारा, धर्माराम गोदारा, (सरपंच), सीताराम जी डूडी, के अलावा सैकड़ों की तादाद में जाट समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने शिरकत की और इस संस्था के प्रति अपना आभार व्यक्त किया कि संस्था ने समाज के लिए बहुत ही शहरानीय काम की शुरुआत की है समाज संस्था के साथ पूरा सहयोग करेगा ।

संस्था की वेबसाइट 👉🏻 https://jaatsamajmarriagebureau.com/ ये है आप इस पर लॉगिन करके बायोडेटा भेज सकते है

Author